Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mukesh Ambani standing ovation to Abhishek Sharma after he smash fifty in 17 balls in Mumbai vs England Rishi Sunak clap

अभिषेक शर्मा की तूफानी बैटिंग की सराहना से पीछे नहीं हटे मुकेश अंबानी, वीडियो वायरल

  • दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी क्रिकेट के शौकीन हैं और जब अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया तो अंबानी ने भी खड़े होकर तालियां बजाईं। उनके साथ इंग्लैंड के एमपी ऋषि सुनक और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक शर्मा की तूफानी बैटिंग की सराहना से पीछे नहीं हटे मुकेश अंबानी, वीडियो वायरल

रविवार का दिन मुंबई वालों के लिए अभिषेक शर्मा ने खास बना दिया। अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी बल्लेबाजी की। 17 गेंदों में फिफ्टी और 37 गेंदों में अभिषेक शर्मा ने सेंचुरी जड़ दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ये मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी पहुंचे, जो क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी ने अभिषेक शर्मा के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, जैसे ही बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की तो कैमरा दर्शकों के साथ-साथ स्टैंड्स में बैठे मुकेश अंबानी पर भी गया। मुकेश अंबानी इस दौरान खड़े हुए और अभिषेक शर्मा की सराहना करते हुए तालियां बजाईं। वहीं, जब अभिषेक शर्मा ने शतक पूरा किया तो फिर से उन्होंने तालियां बजाईं। इस दौरान उनके साथ इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री और मौजूदा एमपी ऋषि सुनक, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत तमाम बड़े लोग मौजूद थे। इस मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में बॉलीवुड के कलाकार भी पहुंचे थे।

अभिषेक शर्मा रविवार 2 फरवरी को आतिशी अंदाज में नजर आए। शुरुआत से ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों पर अभिषेक शर्मा ने अपना अटैक जारी रखा और देखते ही देखते पहले 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर 37 गेंदों में अपने दूसरे शतक तक पहुंच गए। इतना ही नहीं, अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी निजी पारी खेली। उन्होंने 250 के स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों में 135 रन बनाए। इस पारी में अभिषेक शर्मा ने चौकों से ज्यादा छक्के जड़े, जो देखने योग्य थे। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 10 से ज्यादा छक्के टी20 मैच में नहीं जड़ पाया था, लेकिन अभिषेक शर्मा ने 13 छक्के जड़े।

अगला लेखऐप पर पढ़ें