Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most T20I Matches lost in 2024 Pakistan Makes This Embarrassing Record after Australia clean sweep in T20 series

2024 में पाकिस्तान टीम के माथे पर लगा बड़ा कलंक, T20I मैच हारने में नंबर वन; तीन शिकस्त से होगा और बेड़ा गर्क

  • पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 0-3 से गंवा दी। ऑस्ट्रेलिया के हाथों क्लीन स्वीप झेलने के बाद पाकिस्तान एक शर्मनाक लिस्ट में और ऊपर पहुंच गया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on
2024 में पाकिस्तान टीम के माथे पर लगा बड़ा कलंक, T20I मैच हारने में नंबर वन; तीन शिकस्त से होगा और बेड़ा गर्क

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है। पाकिस्तान ने सोमवार को तीसरा मैच 7 विकेट से हार का मुंह देखा। पाकिस्तान ने पहला मैच जबकि दूसरा 13 रन से गंवाया। ऑस्ट्रेलिया के हाथों सूपड़ा साफ होने के बाद पाकिस्तान एक शर्मनाक लिस्ट में और ऊपर पहुंच गया है। साल 2024 में पाकिस्तान टीम के माथे पर बड़ा कलंक लगा है। दरअसल, पाकिस्तान मौजूदा साल में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच हारने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गया। पाकिस्तान और ओमान अभी तक 13-13 टी20 मुकाबले हार चुके हैं।

वहीं, पाकिस्तान 2024 में बतौर फुल मेंबर नेशन सर्वाधिक T20I मैच हारने के मामले में नंबर वन है। पाकिस्तान के बाद सबसे ज्यादा टी20 मैच हारने वाला फुल मेंबर नेशन साउथ अफ्रीका है। उसने 11 मैच गंवाए हैं। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के बाद जिम्बाबेव दौरे और साउथ अफ्रीका दौरे पर भी तीन-तीन टी20 मैच खेलने हैं। पाकिस्तान को अगर तीन शिकस्त और मिल गईं तो उसका बेड़ा गर्क हो जाएगा। पाकिस्तान 2024 में सबसे ज्यादा टी20 मैच हारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा। फिलहाल, इंडोनेशिया (15) ने पाकिस्तान से अधिक मैच गंवाए हैं।

2024 में अभी तक सबसे ज्यादा T20I मैच हारने वाले देश

15- इंडोनेशिया

13- पाकिस्तान

13- ओमान-

12- मालदीप

12- मंगोलिया

12- म्यांमार

12- नेपाल

11- साउथ अफ्रीका

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 मैच 52 गेंद बाकी रहते अपने नाम किया। टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ गेंद बाकी रहने के लिहाज से यह दूसरे सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में पाकिस्तान को 55 गेंद बाकी रहते शिकस्त देने का कमाल किया था। ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे छोटे फॉर्मेट में यह लगातार सातवीं जीत थी, जिससे एक धांसू रिकॉर्ड बना। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के विरुद्ध लगातार सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उसने न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिसने 2023-24 में पाकिस्तान को लगातार 6 बार मात दी।

पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा T20I जीत

7 - ऑस्ट्रेलिया (2019-2024)

6 - न्यूजीलैंड (2023-2024)

5 - श्रीलंका (2019-2022)

5 - इंग्लैंड (2022-2024)

5 - इंग्लैंड (2012-2015)

अगला लेखऐप पर पढ़ें