Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami is off the field for now in India vs Pakistan Match after bowled his 3rd Over

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इंडिया को लगा झटका, 3 ओवर फेंककर मोहम्मद शमी गए मैदान से बाहर

  • पाकिस्तान के खिलाफ जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में टीम इंडिया को झटका लगा है। 3 ओवर फेंकने के बाद मोहम्मद शमी मैदान से बाहर चले गए। वे करीब तीन ओवर तक नहीं लौटे। भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इंडिया को लगा झटका, 3 ओवर फेंककर मोहम्मद शमी गए मैदान से बाहर

इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जारी चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। 3 ओवर फेंकने के बाद ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान से बाहर चले गए हैं। वे खबर लिखे जाने तक करीब तीन ओवर हो चुके थे और वे मैदान पर नहीं लौटे। ऐसे में आगे इस मैच और टूर्नामेंट में भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वे करीब एक साल तक प्रोफेशनल क्रिकेट से पैर की चोट के कारण ही दूर रहे थे।

मोहम्मद शमी आज पूरी तरह लय में नजर नहीं आए। वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर 10 ओवर गेंदबाजी करते हैं तो शायद ही 5 वाइड गेंद फेंकते होंगे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही ओवर में उन्होंने 5 वाइड फेंकी। इसके बाद दूसरा ओवर ठीक ठाक रहा, लेकिन तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर वे अपनी काफ (पैर के घुटने के नीचे के पीछे का हिस्सा) को पकड़े नजर आए। जल्दी ही मैदान पर फीजियो दिखे और उन्होंने कुछ ट्रीटमेंट शमी को दिया। शमी ने अगली दो गेंद फेंकीं और ओवर खत्म किया।

ये भी पढ़ें:Ind vs Pak मैच में टॉस होते ही भारत के नाम दर्ज हो गया ये शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

हालांकि, अगले ओवर के शुरू होने से पहले वे मैदान से बाहर चले गए। मोहम्मद शमी कुछ ओवर तक मैदान पर वापस नहीं लौटे। उनके एंड से हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते नजर आए। उन्होंने पहले ओवर में बाबर आजम और इमाम उल हक को परेशान किया और अगले ओवर में उन्होंने बाबर आजम को चलता किया। बाबर लय में नजर आ रहे थे, लेकिन हार्दिक पांड्या भी अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे। कवर ड्राइव खेलने के चक्कर में बाबर आजम विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें