Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Siraj got angry on Marnus Labuschagne hit him with the ball watch video here

IND vs AUS: लाबुशेन पर भड़क उन पर गेंद दे मारी सिराज ने, ICC से मिल सकती है कड़ी सजा- Video

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान पर काफी आक्रामक होकर गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, लेकिन मार्नस लाबुशेन के साथ उनके इस बर्ताव को ज्यादा लोग पसंद नहीं कर रहे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on
IND vs AUS: लाबुशेन पर भड़क उन पर गेंद दे मारी सिराज ने, ICC से मिल सकती है कड़ी सजा- Video

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन ही मैदान पर एक ऐसी घटना हो गई, जिसका खामियाजा मोहम्मद सिराज को उठाना पड़ सकता है। एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी का 25वां ओवर था और भारत की ओर से तेज गेंदबाज बॉलिंग कर रहे थे। स्ट्राइक पर मार्नस लाबुेशन थे। इस बीच ऐसा कुछ हुआ कि सिराज आपा खो बैठे और लाबुशेन की ओर तेजी से गेंद फेंक दी। दरअसल लाबुशेन गेंद का सामना करने के लिए तैयार ही हो रहे थे कि साइटस्क्रीन के पास से एक दर्शक हाथ में काफी सारे बीयर ग्लास लेकर निकला, जिससे लाबुेशन का ध्यान भटक गया, इधर सिराज ने अपना रनअप पूरा कर लिया था और गेंदबाजी के लिए तैयार थे। सिराज को लगा लाबुशेन बिना वजह ही हट गए और इससे उन्हें काफी ज्यादा गुस्सा आ गया। सिराज के हाथ में गेंद थी और उन्होंने तेजी से इसे लाबुशेन की ओर फेंक दिया। लाबुशेन ने खुद को बचाया और इसके बाद सिराज ने कुछ उनसे कहा भी।

सिराज को इस हरकत का जवाब लाबुशेन ने अगली गेंद पर चौका लगाकर दिया। इस पूरी घटना को लेकर सिराज को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से कड़ी सजा भी मिल सकती है। एडिलेड का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है। 

एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारतीय टीम पहली पारी में महज 180 रनों पर सिमट गई और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 24 रनों पर उस्मान ख्वाजा के रूप में पहला विकेट भी गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों के पेशेंस को जमकर परखा। इन दोनों ने मिलकर दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 86 रनों तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से महज 94 रन पीछे है, जबकि उसके नौ विकेट बचे हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें