Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Rizwan new Video PLS multan Sultans users making fun on social media

विन है या लर्न है के बाद रिजवान का नया वीडियो, PSL से पहले कही ऐसी बात; लोगों ने खूब लिए मजे

  • Mohammad Rizwan: या तो विन है या लर्न है...इस बात के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान का अक्सर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ता है। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
विन है या लर्न है के बाद रिजवान का नया वीडियो, PSL से पहले कही ऐसी बात; लोगों ने खूब लिए मजे

Mohammad Rizwan: या तो विन है या लर्न है...इस बात के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान का अक्सर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ता है। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रिजवान पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने से पहले मुल्तान सुल्तान्स की टीम से बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो को मुल्तान सुल्तान्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वीडियो शुरू होते ही रिजवान कहते हैं, ‘कैमरामैन फोकस करो। सभी लोग फोकस करें।’ आगे वह कहते हैं कि हमें यहां पर केवल चैंपियन वाली बातें करनी हैं। उनकी इस बात को लेकर भी लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।

खिलाड़ियों को कर रहे मोटिवेट
इस वीडियो में रिजवान मुल्तान सुल्तान्स के खिलाड़ियों को मोटिवेट कर रहे हैं। वह कहते हैं कि यहां मौजूद सभी खिलाड़ी हमारी स्क्वॉड हैं। चाहे खिलाड़ी छोटा हो या बड़ा, सभी हमारे लिए इंपॉर्टेंट हैं। आगे वह कहते हैं कि मेरी बातों का ध्यान रखें। यह टूर्नामेंट एक महीने का है। एक महीने में खत्म हो जाएगा। लेकिन हमारी सोच इससे आगे की होनी चाहिए। रिजवान कहते हैं कि आज पहला दिन है, लेकिन हमारी बातें फाइनल के दिन के लिए होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहाकि हमारे बीच जितनी भी बातें होंगी, पॉजिटिव बातें होंगी। रिजवान ने यह भी कहाकि आप जो भी प्लानिंग करें वह फाइनल के बाद के लिए करें।

ये भी पढ़ें:रिजवान ने क्यों फुला रखा है मुंह? PCB को दे डाली धमकी, क्या है कप्तान की डिमांड

इसलिए उड़ा मजाक
असल में मोहम्मद रिजवान सारी बातें उर्दू और हिंदी में कह रहे हैं। जबकि वहां पर मौजूद खिलाड़ियों में कुछ विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को लेकर रिजवान कहते हैं कि इन्हें हम मेहमान की तरह से रखेंगे। चाहे ग्राउंड हो या फिर बाहर हो, इन्हें हम कोई भी तकलीफ नहीं होने देंगे। पूरे वीडियो को देखकर यही समझ आता है कि विदेशी खिलाड़ियों को रिजवान की बातें बिल्कुल भी समझ नहीं आ रही हैं। पूरी स्पीच खत्म करने के बाद रिजवान, वहां मौजूद डेविड विली से पूछते हैं कि क्या उन्हें बात समझ में आई? इसके जवाब में विली का जो रिएक्शन आता है, वह खुद ही सबकुछ बयां कर देता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें