Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Rizwan being trolled after will enjoy PSL after loosing ODI series against New Zealand

विन या लर्न के बाद अब पीएसएल एंजॉय करेंगे, मोहम्मद रिजवान की सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

  • पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इस बार उनकी ट्रोलिंग की वजह बना है न्यूजीलैंड में दिया गया बयान।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
विन या लर्न के बाद अब पीएसएल एंजॉय करेंगे, मोहम्मद रिजवान की सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इस बार उनकी ट्रोलिंग की वजह बना है न्यूजीलैंड में दिया गया बयान। न्यूजीलैंड से वनडे सिरीज हारने के बाद रिजवान ने कहाकि अब उनके देश के लोग पीएसएल एंज्वॉय करेंगे। इसके बाद से सोशल मीडिया में मोहम्मद रिजवान की खूब आलोचना हो रही है। बता दें कि पहले भी रिजवान के कुछ बयान वायरल हुए हैं। एक बयान में रिजवान ने कहा था कि ‘या तो विन है या लर्न है’। इसको लेकर भी फैन्स रिजवान के खूब मजे लेते हैं। इसके अलावा एक बार उन्होंने हारने के बाद कहा था कि हमें अपने लिए यह सोचकर ताली बचानी चाहिए कि हम चैंपियन हैं।

क्या बोले थे रिजवान
मोहम्मद रिजवान अंतिम वनडे के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में बोल रहे थे। इस दौरान रिजवान ने कहाकि चैंपियंस ट्रॉफी और इस सिरीज में मिली हार के बाद हम यही कहेंगे कि पूर्व की चीजों को भुला देना चाहिए। अब हमें आगे की तरफ देखना होगा। यहां तक तो फिर भी ठीक था। लेकिन रिजवान ने आगे जो कहा उसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहाकि हम लोग अब पीएसएल को एंज्वॉय करेंगे। पीएसएल एक बड़ा टूर्नामेंट है और उम्मीद है कि हमारे देश के लोग इसका आनंद उठाएंगे। इसी को लेकर रिजवान की काफी आलोचना हो रही है। बता दें कि पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग, आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली पाकिस्तान की टी-20 लीग है।

सोशल मीडिया पर ऐसा रिएक्शन
रिजवान के बयान पर सोशल मीडिया पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने रिजवान को बेशरम तक लिख दिया। एक अन्य ने लिखा है कि पीएसएल में लर्न करेंगे अब। एक यूजर ने तो यह भी लिखा है कि यह पाकिस्तानी टीम पीएसएल में खेलने लायक ही है। इससे पहले भी न्यूजीलैंड में प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खूब आलोचना हो रही है। एक प्रशंसक ने ट्वीट किया कि अन्य टीमों के पास तीन चार पुछल्ले बल्लेबाज होते हैं, ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम में 11 पुछल्ले बल्लेबाज थे। एक अन्य प्रशंसक ने टीम को हांगकांग, नेपाल, कनाडा जैसी कमजोर टीमों के साथ खेलने की बात कही।

ये भी पढ़ें:सुरक्षाकर्मियों के रोके भी नहीं रुके खुशदिल शाह, पाकिस्तानी क्रिकेटर का हुआ पंगा
ये भी पढ़ें:गेंद डालते ही स्टेडियम की बत्ती हुई गुल, क्रीज छोड़कर भागा पाकिस्तान बल्लेबाज
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने फिर खिलाए 12 बल्लेबाज, मगर फिर भी ODI सीरीज में हुआ सूपड़ा साफ

न्यूजीलैंड में हुआ है बुरा हाल
पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में टी20 और वनडे सिरीज गंवा चुकी है। टी20 सिरीज में सलमान आगा पाकिस्तान के कप्तान थे और उनकी टीम 4-1 से हार गई थी। इसके बाद पाकिस्तान की बची-खुची इज्जत वनडे में भी लुट गई। टी-20 में तो पाकिस्तान ने युवा टीम को मौका दिया था। लेकिन वनडे सिरीज के लिए दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई थी। इनमें मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम सरीखे नाम शामिल थे। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान का प्रदर्शन का अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान की टीम ने वनडे सिरीज 3-0 से गंवा दिया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें