Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mithali Raj and Stacy Ann King praised Smriti Mandhana and RCB for their brilliant performance vs Delhi Capitals WPL

WPL 2025: पूर्व क्रिकेटरों ने की स्मृति मंधाना और RCB की तारीफ, मिताली बोलीं- उन्होंने एक भी फैसला...

  • WPL 2025: पूर्व क्रिकेटरों ने स्मृति मंधाना और RCB की तारीफ की। मिताली राज बोलीं कि जैसे ही उनको शेफाली वर्मा का विकेट मिला तो उन्होंने एक भी फैसला गलत नहीं लिया। डीसी की बल्लेबाज शेफाली तूफानी अंदाज में खेलती हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
WPL 2025: पूर्व क्रिकेटरों ने की स्मृति मंधाना और RCB की तारीफ, मिताली बोलीं- उन्होंने एक भी फैसला...

भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर और टीम की कप्तान रहीं मिताली राज ने वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी की टीम की तारीफ की, जिसने अब तक खेले दोनों मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने दोनों मैचों में रन बनाए हैं। ऐसे में उनकी भी तारीफ की जा रही है। मिताली राज के अलावा वेस्टइंडीज की पूर्व क्रिकेटर स्टेसी-एन किंग ने भी आरसीबी और टीम की कप्तान मंधाना के प्रभावशाली प्रदर्शन पर अपने विचार साझा किए।

जियोहॉटस्टार के शो क्रिकेट लाइव में मिताली ने कहा, "पहले ओवर को दूसरी गेंद पर रेणुका सिंह द्वारा शेफाली वर्मा को आउट किए जाने के साथ ही आरसीबी ने मैच पर कंट्रोल हासिल कर लिया था। उस पल के बाद से, कप्तान के तौर पर स्मृति मंधाना ने एक भी फैसला गलत नहीं लिया। उन्होंने गेंदबाजी में जो भी परिवर्तन किया, उसका नतीजा सफलता के रूप में सामने आया। इसके बाद उन्होंने डैनी व्याट-हॉज के साथ पारी शुरू करते हुए अपनी टीम की आगे की बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए एक मजबूत नींव प्रदान की।"

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले न्यूजीलैंड को लगा एक और झटका, अब फर्ग्यूसन हुए बाहर

वहीं, वेस्टइंडीज की पूर्व ऑलराउंडर स्टेसी-एन किंग ने इसी शो में मंधाना को लेकर कहा, "आज रात उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। जिस तरह से उन्होंने क्रीज पर चहलकदमी की और अपने शॉट्स का एग्जक्यूशन किया, वह असाधारण था। हमने उनके बल्ले से लेग साइड पर कई अच्छे शॉट निकलते देखे, लेकिन ऑफ साइड में खेले गए उनके शॉट्स वाकई उल्लेखनीय थे। उन्होंने सटीकता के साथ गैप खोजकर रन बनाए और जब भी जरूरत पड़ी, फील्डरों के ऊपर से बड़े शॉर्ट खेले। पिछले मैच में रन बनाने से चूकने के बाद आज उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारा और एक अच्छी कप्तान की तरह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया।" डब्ल्यूपीएल 2025 का पांचवां मैच आज गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें