Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Clarke says Team India are the favourites for the Champions Trophy 2025 even without Jasprit Bumrah

'भले ही जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं, लेकिन फिर भी टीम इंडिया है चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार'

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने दावा किया है कि भले ही जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अभी भी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार है। वे फेवरिट हैं। 19 फरवरी से इसकी शुरुआत हो रही है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
'भले ही जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं, लेकिन फिर भी टीम इंडिया है चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार'

पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक टीम को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा दावेदार बताया है। ये टीम ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि भारत की है। यहां तक कि जसप्रीत बुमराह जैसा सुपरस्टार गेंदबाज इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने दावा किया है कि टीम इंडिया इस मेगा इवेंट की सबसे पसंदीदा टीम है।

माइकल क्लार्क ने बियोंड23 पॉडकास्ट में बड़ा दावा करते हुए कहा, "जसप्रीत बुमराह के बिना भी भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फेवरिट है।" जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है, जबकि मोहम्मद सिराज अभी भी रिजर्व खिलाड़ियों के दल का हिस्सा होंगे। भारतीय टीम इस बार नई सोच के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरने वाली है। पांच स्पिनर टीम में शामिल हैं, जिनमें तीन स्पिन ऑलराउंडर और दो प्रोपर स्पिनर हैं। रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर हैं और कुलदीप यादव के साथ-साथ वरुण चक्रवर्ती स्पिनर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें:श्रेयस की कप्तानी में खेलने के लिए एक्साइटेड है ये 6 छक्के लगाने वाला खिलाड़ी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ग्रुप ए में है, जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम शामिल है। पाकिस्तान और इंडिया के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाना है, जबकि 20 फरवरी को इंडिया को अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के मैच के साथ करनी है। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम सिर्फ भारत से ही दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी के अपने मैच अपनी सरजमीं पर खेलती नजर आएगी। 19 फरवरी को पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से भिड़ना है, जिसने हाल ही में खेली गई त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल और लीग मैच में मेजबानों को हराया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें