Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs SRH Abhishek Sharma becomes first indian batter to reach 500 runs in t20 cricket in 2025

अभिषेक शर्मा ने इस साल मचाया है धमाल, 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

  • सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 2025 में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये मुकाम हासिल किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
अभिषेक शर्मा ने इस साल मचाया है धमाल, 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाप 40 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात बाउंड्री लगाई। हालांकि वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। अभिषेक ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की।

अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंद में 40 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान वह 2025 में टी20 क्रिकेट में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस साल 12 पारियों में 511 रन बनाए हैं। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 400 का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। तिलक वर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं उन्होंने 10 पारियों में 343 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन ने 6 पारियों में 329 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:धीमी पारी खेलने के बाद भी हेड ने कर दिखाया कमाल, रसेल के इस क्लब में हुए शामिल

इस साल अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 79 रन की दमदार पारी खेली। इसके बाद उन्होंने वानखेड़े में 13 छक्के और सात चौके की मदद से 135 रन की पारी खेली। आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 रन बनाए। अगले चार मैच में वह सिर्फ 27 रन बना पाए। वह पंजाब किंग्स के खिलाफ फॉर्म में लौटे और 141 रनों की धमाकेदा पारी खेली।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें