Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG spinner Ravi Bishnoi says when you get the chance you need to prove yourself for Indian cricket

अपने करियर को लेकर रवि बिश्नोई ने क्या कहा, इन चीजों पर कर रहे काम

रवि बिश्नोई का मानना है कि वह अपने इंटरनेशनल करियर के ग्राफ से खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने कौशल और प्रक्रियाओं पर काम कर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
अपने करियर को लेकर रवि बिश्नोई ने क्या कहा, इन चीजों पर कर रहे काम

भारत और लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शनिवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर ग्राफ से संतुष्ट हैं और सफेद गेंद के प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा से कोई दबाव महसूस नहीं करते हैं। दाएं हाथ के लेग स्पिनर बिश्नोई ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद भारत के लिए 42 टी20 और एक वनडे मैच खेले हैं।

बिश्नोई ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘‘अब तक टूर्नामेंट अच्छा रहा है। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी मुझ पर भरोसा दिखाया है, अच्छा ग्राफ रहा है, उतार-चढ़ाव किसी भी खेल का हिस्सा हैं, लेकिन मैं संयमित बना रहा हूं। मैं अपने कौशल और अपनी प्रक्रियाओं पर काम कर रहा हूं।’’

बिश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में जो भी गेंदबाज चुना गया है, उसने अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से दूसरे पर दबाव पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है, क्योंकि जितनी प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, क्रिकेट उतना ही विकसित होगा।’’

ये भी पढ़ें:क्या रे हीरो अब आ रहा...मेंटॉर जहीर के सामने ही शार्दुल की रोहित ने लगा दी क्लास

बिश्नोई ने कहा, ‘‘यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है, जिसे भी मौका मिल रहा है वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और आपको बस अपनी बारी का इंतजार करना है और जब भी मौका मिले, उसका पूरा फायदा उठाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई दबाव नहीं है क्योंकि आईपीएल है इसलिए आपको खुद को साबित करने के मौके मिलते हैं और जब आपको मौका मिलता है तो आपको भारतीय क्रिकेट के लिए भी खुद को साबित करना होता है।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें