Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़kuldeep yadav appeal rcb fans to chill after his video saying RCB needed an IPL trophy viral on social media

तुम्हें गोलकीपर की नहीं ट्रॉफी की जरूरत है...RCB फैंस से कुलदीप यादव की हुई तू-तू मैं-मैं

  • कुलदीप यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आरसीबी फैंस को शांत रहने की अपनी की है। कुलदीप का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आरसीबी को ट्रॉफी की जरूरत हा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
तुम्हें गोलकीपर की नहीं ट्रॉफी की जरूरत है...RCB फैंस से कुलदीप यादव की हुई तू-तू मैं-मैं

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आरसीबी को ट्रोल करने का उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैंस को शांत रहने की सलाह दी है। कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं। कुलदीप हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव आए थे, जहां उनसे आरसीबी फैंस ने अटपटे से सवाल पूछे।

चैट सेशन के दौरान एक यूजर ने कुलदीप से आरसीबी में आने के लिए पूछा, जिससे वह उनके लिए गोलकीपर बन सके। कुलदीप ने सवाल के जवाब में कहा कि आरसीबी को ट्रॉफी की जरूरत है गोलकीपर की नहीं। कुलदीप यादव ने कहा, ''तुम्हे गोलकीपर की नहीं, ट्रॉफी की जरूरत है मेरे भाई। गोलकीपर क्या करोगे?

कुलदीप का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद आरसीबी फैंस ने कुलदीप की जमकर टांग खींची है। उनके खराब प्रदर्शन की वीडियो शेयर की जा रही हैं। इस बीच कुलदीप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ''चिल यार आरसीबी फैंस, ट्रॉफी आपकी है। पर मैं गोलकीपर ही हूं।''

ये भी पढ़ें:भारत का सबसे खतरनाक बल्लेबाज हुआ चोटिल, ट्रेनिंग सेशन के दौरान टखने में लगी चोट

कुलदीप ने अपने आईपीएल करियर में आरसीबी के खिलाफ 10 मैच खेले हैं और अब तक उनके खिलाफ 7 विकेट लिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी सीजन के लिए कुलदीप यादव को रिटेन किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें