KKR vs RCB Highlights ipl 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया। ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए, इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 22 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाए। विराट कोहली 36 गेंद में 59 रन और लियाम 5 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए वैभव, सुनील और वरुण ने 1-1 विकेट लिए।
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी हुई। फिल सॉल्ट 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिकल 10 गेंद में 10 रन ही बना सके। कप्तान रजत पाटीदार 16 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली 59 और लियाम लिविंगस्टोन 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद में 56 रन बनाए। सुनील नरेन ने 26 गेंद में 44 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहाणे और नरेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 103 रन की साझेदारी हुई।
सुनील नरेन 26 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान अजिंक्य रहाणे 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर ने 7 गेंद में 6 रन बनाए। रिंकू सिंह 10 गेंद में 12 रन ही बना सके। आंद्रे रसेल (4) को सुयाश ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 22 रन पर दो सफलता हासिल की।
RCB- 177/3 (16.2)
KKR - 174/8 (20)
22 Mar 2025, 11:13:17 PM IST
KKR vs RCB Live Score: क्रुणाल पांड्या बने प्लेयर ऑफ द मैच
KKR vs RCB Live Score: स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। क्रुणाल ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे (56), रिंकू सिंह (12) और वेंकटेश अय्यर (6) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
22 Mar 2025, 10:58:29 PM IST
KKR vs RCB Live Score: पहले मैच में आरसीबी ने मारी बाजी
KKR vs RCB Live Score: आरसीबी ने केकेआर को आठ विकेट पर 174 रन पर रोकने के बाद 16.2 ओवर में तीन विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन की पारी खेली, जबकि फिल सॉल्ट ने 56 और रजत पाटीदार ने 34 रन का योगदान दिया।
22 Mar 2025, 10:51:45 PM IST
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए, इसके जवाब में बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
22 Mar 2025, 10:36:20 PM IST
KKR vs RCB Live Score: बेंगलुरु जीत के करीब
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 30 गेंद में 18 रन चाहिए।
22 Mar 2025, 10:27:04 PM IST
KKR vs RCB Live Score: देवदत्त सस्ते में लौटे पवेलियन
KKR vs RCB Live Score: देवदत्त पडिकल 10 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सुनील नरेन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
22 Mar 2025, 10:10:41 PM IST
KKR vs RCB Live Score: बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नौवें ओवर में पहला झटका लगा है। फिल सॉल्ट 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। सॉल्ट ने 9 चौके और दो छक्के लगाए।
22 Mar 2025, 10:02:57 PM IST
KKR vs RCB Live Score: पावरप्ले में आरसीबी ने बनाए 80 रन
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। कोहली 13 गेंद में 29 रन और सॉल्ट 23 गेंद में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।
22 Mar 2025, 09:52:24 PM IST
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की धमाकेदार शुरुआत
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। बेंगलुरु ने 5 ओवर में बिना विकेट खोए 75 रन बना लिए हैं।
22 Mar 2025, 09:49:03 PM IST
KKR vs RCB Live Score: वरुण ने पहले ओवर में लुटाए 21 रन
KKR vs RCB Live Score: वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही ओवर में 21 रन लुटाए हैं। सॉल्ट ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।
22 Mar 2025, 09:38:26 PM IST
KKR vs RCB Live Score: बेंगलुरु की सधी शुरुआत
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सधी शुरुआत की है। आरसीबी ने 2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 16 रन बना लिए हैं।
22 Mar 2025, 09:23:18 PM IST
KKR vs RCB Live Score: बेंगलुरु को पहला मैच जीतने के लिए बनाने हैं 175 रन
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के 18वें सीजन के शुरुआती मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शनिवार को आठ विकेट पर 174 रन बनाए। केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 जबकि सुनील नारायण ने 44 रन का योगदान दिया। आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये। जोस हेजलवुड ने चार ओवर में 22 रन पर दो सफलता हासिल की।
22 Mar 2025, 09:14:54 PM IST
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता ने बनाए 174 रन
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 174 रन बनाए हैं।
22 Mar 2025, 09:13:22 PM IST
KKR vs RCB Live Score: रघुवंशी और हर्षित ने गंवाए विकेट
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता ने रघुवंशी और हर्षित के विकेट गंवा दिए हैं। रघुवंशी 22 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए।
22 Mar 2025, 09:04:41 PM IST
KKR vs RCB Live Score: अंगकृष रघुवंशी ने एक छोर संभाला
KKR vs RCB Live Score: युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी कोलकाता की पारी को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। रघुवंशी 19 गेंद में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
22 Mar 2025, 08:54:43 PM IST
KKR vs RCB Live Score: सुयश ने रसेल को किया बोल्ड
KKR vs RCB Live Score: स्पिनर सुयश शर्मा ने आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड करके कोलकाता को छठा झटका दिया है। रसेल 4 रन ही बना सके।
22 Mar 2025, 08:48:14 PM IST
KKR vs RCB Live Score: रिंकू सिंह का नहीं चला बल्ला
KKR vs RCB Live Score: बल्लेबाज रिंकू सिंह 10 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रिंकू को क्रुणाल पांड्या ने आउट किया।
22 Mar 2025, 08:39:12 PM IST
KKR vs RCB Live Score: वेंकटेश अय्यर भी हुए आउट
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता ने पिछले कुछ ओवरों के अंदर तीन विकेट गंवा दिए हैं। वेंकटेश अय्यर 7 गेंद में 6 रन ही बना सके।
22 Mar 2025, 08:34:04 PM IST
KKR vs RCB Live Score: कप्तान अजिंक्य रहाणे भी लौटे पवेलियन
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में 31 गेंद में 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। कोलकाता ने 4 गेंद के अंदर दो विकेट गंवाए हैं।
22 Mar 2025, 08:26:16 PM IST
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स को 10वें ओवर में दूसरा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन 26 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। सलाम ने उन्हें कैच आउट करवाया।
22 Mar 2025, 08:22:28 PM IST
KKR vs RCB Live Score: सुयश शर्मा के ओवर में बने 22 रन
KKR vs RCB Live Score: सुयश शर्मा ने अपने दूसरे ओवर में 22 रन लुटाए हैं। पहले ओवर में पांच रन देने वाले स्पिनर ने अपने दूसरे ओवर में दो छक्के और एक चौके दिए।
22 Mar 2025, 08:20:44 PM IST
KKR vs RCB Live Score: रहाणे ने लगाई फिफ्टी
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। रहाणे के साथ उन्होंने कोलकाता को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
22 Mar 2025, 08:15:21 PM IST
KKR vs RCB Live Score: नरेन-रहाणे के बीच 70 से ज्यादा रन की साझेदारी
KKR vs RCB Live Score: सुनील नरेन और रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। कोलकाता का स्कोर 70 के पार पहुंच गया है।
22 Mar 2025, 08:00:05 PM IST
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता ने धीमी शुरुआत के बाद बदले गियर
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने धीमी शुरुआत के बाद कप्तान रहाणे के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 6 ओवर में एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं।
22 Mar 2025, 07:51:58 PM IST
KKR vs RCB Live Score: रहाणे ने चौथे ओवर में बटोरे 16 रन
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बटोरे। रासिख सलाम पहले ओवर में काफी महंगे रहे।
22 Mar 2025, 07:47:08 PM IST
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता ने तीन ओवर में बनाए नौ रन
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ नौ रन बनाए हैं। नरेन 11 गेंद में 5 और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को खाता खोलना बाकी है।
22 Mar 2025, 07:38:26 PM IST
KKR vs RCB Live Score: क्विंटन डिकॉक लौटे पवेलियन
KKR vs RCB Live Score: सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। जोश हेजलवुड ने उन्हें कैच आउट करवाया। तीसरी गेंद पर सुयाश ने उनका कैच भी छोड़ा था।
22 Mar 2025, 07:34:32 PM IST
KKR vs RCB Live Score: क्विंटन डिकॉक ने लगाया सीजन का पहला चौका
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया है। उन्होंने सीजन का पहला चौका जड़ दिया है।
22 Mar 2025, 07:24:44 PM IST
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
22 Mar 2025, 07:24:09 PM IST
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
22 Mar 2025, 07:19:31 PM IST
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने जीता टॉस
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
22 Mar 2025, 07:06:51 PM IST
KKR vs RCB Live Score: कुछ देर में होगा मैच के लिए टॉस
KKR vs RCB Live Score: आईपीएल 2025 के पहले मैच के लिए टॉस अब से कुछ देर में होना वाला है। ओपनिंग सेरेमनी खत्म हो गई है।
22 Mar 2025, 06:52:09 PM IST
KKR vs RCB Live Score: कोहली-रिंकू से शाहरुख ने की बात
KKR vs RCB Live Score: ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने विराट कोहली और रिंकू सिंह से बात की। इस दौरान रिंकू ने शाहरुख के साथ डांस किया।
22 Mar 2025, 06:38:16 PM IST
KKR vs RCB Live Score: KKR- RCB में कौन किस पर भारी
KKR vs RCB Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों का आईपीएल में 34 बार आमना-सामना हो चुका है। कोलकाता ने 20 बार, जबकि बेंगलुरु की टीम 14 बार जीतने में कामयाब हुई है।
22 Mar 2025, 06:21:16 PM IST
KKR vs RCB Live Score: आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी शुरू
KKR vs RCB Live Score: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। शाहरुख खान ने शो की शुरुआत की है और श्रेया घोषाल के गाने पर फैंस थिरक रहे हैं।
22 Mar 2025, 05:46:46 PM IST
KKR vs RCB Live Score: कोहली खेलेंगे 400वां टी20 मैच
KKR vs RCB Live Score: अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। वह 400वां टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बनेंगे। दिनेश कार्तिक (412) और रोहित शर्मा (448) ये कारनामा कर चुके हैं।
22 Mar 2025, 04:43:16 PM IST
KKR vs RCB Live score-नए कप्तानों के साथ उतरेंगे KKR-RCB
KKR vs RCB Live score-कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए नए कप्तान चुने हैं। कोलकाता ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को कैप्टन बनाया है, जबकि आरसीबी ने फॉफ के बाद अब रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी है।
22 Mar 2025, 04:08:09 PM IST
KKR vs RCB Live score-खराब मौसम कर सकता है आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का मजा किरकिरा
KKR vs RCB Live score-आईपीएल 2025 की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ होने वाली है। शुक्रवार को बारिश के कारण दोनों टीमों को प्रैक्टिस सेशन को बीच में ही छोड़ना पड़ा। ईडन गार्डन्स उन कुछ स्थलों में से एक है, जहां पूरे मैदान को ढकने का इंतजाम है। इससे खेल की सतह सुरक्षित बनी हुई है।
22 Mar 2025, 03:18:04 PM IST
KKR vs RCB Live score- पिछले मैच में कोलकाता का रपलड़ा रहा भारी
KKR vs RCB Live score- कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से हराया था। बेंगलुरु के फैंस अब भी उस हार से उबर नहीं सके हैं।
22 Mar 2025, 02:48:13 PM IST
KKR vs RCB Live score-कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
KKR vs RCB Live score-कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनीष पांडे, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, लवनिथ सिसौदिया
22 Mar 2025, 02:30:11 PM IST
KKR vs RCB Live score- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
KKR vs RCB Live score-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह