Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kevin Pietersen in support of Harshit Rana amid concussion substitute controversy said it is not his fault that

कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद के बीच हर्षित राणा के सपोर्ट में पूर्व इंग्लिश कप्तान, बोले- उसकी गलती नहीं है कि वह…

  • पीटरसन ने कहा कि अपने क्रिकेट के लिए, वह बेहतरीन था, और यह उसकी गलती नहीं है कि वह कन्कशन सब्सटीट्यूट बन गया। वह वहां गया और उसने दिल खोलकर गेंदबाजी की और जीत दिलाई।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद के बीच हर्षित राणा के सपोर्ट में पूर्व इंग्लिश कप्तान, बोले- उसकी गलती नहीं है कि वह…

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर केविन पीटरसन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 के दौरान हुए कन्कसन सब्स्टीट्यूट विवाद के बीच भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा का सपोर्ट किया है। उन्होंने इस दौरान राणा की गेंदबाजी की भी जमकर तारीफ की। बता दें, भारतीय पारी के आखिरी ओवर में शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगी थी जिसकी वजह से वह दूसरी पारी में फील्डिंग करने नहीं आए थे। बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा उनकी जगह मैदान पर उतरे और अपनी गेंदबाजी से तबाही मचाई। राणा ने 4 ओवर के कोटे में 33 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का कैच भी पकड़ा।

पीटरसन ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "नहीं, हर्षित का प्रदर्शन शानदार था। मुझे लगा कि उसने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि जिस तरह से उसने कुछ बल्लेबाजों का आकलन किया, वह शानदार था। जिस तरह से उसने परिस्थितियों का आकलन किया और कई मौकों पर गेंद को बाहर की तरफ फेंका, वह शानदार था। और अपने क्रिकेट के लिए, वह बेहतरीन था, और यह उसकी गलती नहीं है कि वह कन्कशन सब्सटीट्यूट बन गया। वह वहां गया और उसने दिल खोलकर गेंदबाजी की और जीत दिलाई।"

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकों की मदद से 181 रन बोर्ड पर लगाए। टीम इंडिया की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा तो खाता भी नहीं खोल पाए थे, वहीं संजू सैमसन ने भी 1 रन बनाया था। एक समय पर भारत 79 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुका था। तब हार्दिक और दुबे ने 53-53 रनों की पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

182 के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत दमदार रही थी। पावरप्ले में टीम ने 1 विकेट खोकर 62 रन बोर्ड पर टांग दिए थे, मगर जैसे ही स्पिनर्स अटैक पर आए मेहमान टीम बैकफुट पर खिसकती चली गई। वहीं रही सही कसर हर्षित राणा ने तीन विकेट लेकर पूरी कर दी। इंग्लैंड पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाया और 19.4 ओवर में पूरी टीम 166 के स्कोर पर सिमट गई। दुबे को उनकी लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें