Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KER vs JK Highlights Kerala Reaches Ranji Trophy Semifinal final on the back of 1 run lead over Jammu and Kashmir

केरल ने रणजी में किया करिश्मा, मैच ड्रॉ होने के बावजूद सेमीफाइनल में एंट्री; ये होती है 1 रन की कीमत

  • केरल ने रणजी ट्रॉफी में करिश्मा किया किया है। केरल ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के बावजूद सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। 1 रन ने केरल की नैया पार लगाई।

Md.Akram भाषाWed, 12 Feb 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
केरल ने रणजी में किया करिश्मा, मैच ड्रॉ होने के बावजूद सेमीफाइनल में एंट्री; ये होती है 1 रन की कीमत

केरल ने धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए बुधवार को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच ड्रॉ कराया और पहली पारी में एक रन की मामूली बढ़त के आधार पर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। केरल के सामने 399 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन उसके बल्लेबाजों ने पूरे धैर्य के साथ बल्लेबाजी करके जम्मू कश्मीर को पांचवें और आखिरी दिन जीत हासिल नहीं करने दी। केरल ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 295 रन बनाए।

जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे जिसके जवाब में केरल ने 281 रन बनाकर एक रन की बढ़त हासिल की जो आखिर में निर्णायक साबित हुई। जम्मू कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 399 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। मैच ड्रा करने में केरल के बल्लेबाज सलमान निजार (162 गेंद पर नाबाद 44) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (118 गेंद पर नाबाद 67) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों ने लगभग 43 ओवर का सामना करके सातवें विकेट के लिए 115 रन की अटूट साझेदारी की। सलमान निजार को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

ये भी पढ़ें:रहाणे ने ठोकी सेंचुरी, शार्दुल ने दिया 9 नंबरी 'जख्म'; रणजी ट्रॉफी SF में मुंबई

मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह दो विकेट पर 100 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाने वाले केरल के लिए इन दोनों की यह साझेदारी मैच को ड्रॉ कराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त थी। केरल 17 फरवरी से शुरू होने वाले सेमीफाइनल मैच में पूर्व चैंपियन गुजरात का सामना करेगा। यह केवल दूसरा अवसर है जबकि केरल ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले वह 2018-19 में अंतिम चार में पहुंचा था जहां उसे विदर्भ ने पारी और 11 रन से हराया था। विदर्भ तब चैंपियन बना था।

ये भी पढ़ें:13 साल बाद कोहली की रणजी वापसी फीकी; दिल्ली ने किया रेलवे का काम-तमाम

मंगलवार को गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहली पारी के आधार पर 295 रन से पिछड़ी सौराष्ट्र की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले के चौथे दिन 197 रन पर सिमटी। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुंबई ने क्वार्टर फाइनल 152 रनों से जीता। मुंबई की सेमीफाइनल में विदर्भ से टक्कर होगी। विदर्भ ने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 198 रन से हराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें