Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jason Gillespie accuses PCB of not Giving him some remuneration Former Pakistan Head Coach Says I am still waiting

जेसन गिलेस्पी ने खोली PCB की करतूत की पोल, बेचा गया था ये सपना; बोले- अब भी इंतजार कर रहा हूं

  • जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की करतूत की पोल खोली है। दरअसल, पूर्व हेड कोच को पीसीबी ने अब तक पूरा पारिश्रमिक नहीं दिया है।

Md.Akram भाषाSun, 20 April 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
जेसन गिलेस्पी ने खोली PCB की करतूत की पोल, बेचा गया था ये सपना; बोले- अब भी इंतजार कर रहा हूं

पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने दावा किया है कि वह अब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कुछ बचे पारिश्रमिक का इंतजार कर रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गिलेस्पी ने एक स्टोरी पोस्ट की जो पाकिस्तान मीडिया के साथ उनके साक्षात्कार से संबंधित थी जिसमें कहा गया था कि पीसीबी को अब भी उनके कुछ पारिश्रमिक को मंजूरी देनी है।

गिलेस्पी और दक्षिण अफ्रीकी गैरी कर्स्टन को अप्रैल 2024 में पीसीबी द्वारा दो साल के अनुबंध पर क्रमशः लाल गेंद और सफेद गेंद क्रिकेट का हेड कोच नियुक्त किया गया था। पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के लिए एक नए युग का वादा किया था लेकिन छह महीने बाद उन्हें दिए गए अधिकांश अधिकार वापस लेने के बाद दोनों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें:PCB के 2 फैसलों ने गिलेस्पी का दिल दुखाया, कोच ने अचानक नहीं उठाया बड़ा कदम

यह पहली बार है जब दोनों में से किसी ने पीसीबी के साथ वित्तीय मामलों पर सार्वजनिक रूप से बात की है। एक स्टोरी में लिखा था, ‘‘मैं अब भी पीसीबी से बचे पारिश्रमिक का इंतजार कर रहा हूं।’’ जबकि दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा था, ‘‘गैरी कर्स्टन और मुझे एक टीम बनाने का सपना बेचा गया था। एक मैच हारने के बाद अचानक, वह सपना खिड़की से बाहर फेंक दिया जाता है।’’

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का हेड कोच 'जोकर' है, रची थी गैरी और गिलेस्पी को हटाने की साजिश

संयोग से पीसीबी ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय टीम के हेड कोच और लाहौर में अपने उत्कृष्टता प्रदर्शन केंद्र के निदेशक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए। पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान के इस्तीफा देने के बाद निदेशक का पद खाली हो गया है। पिछले साल पहले कर्स्टन और फिर गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद से पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद सभी प्रारूपों में अंतरिम हेड कोच है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें