इंग्लैंड को तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ ODI सीरीज में चोटिल हुआ ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
- बताया जा रहा है कि चोट से उबरने के लिए युवा खिलाड़ी को कम से कम 4-6 हफ्तों का समय लगेगा। इंग्लैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।
भारत के खिलाफ जारी तीन मैच की वनडे सीरीज के बीच इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते जारी सीरीज के साथ-साथ आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए हैं। जैकब को नागपुर में खेले गए पहले वनडे के दौरान चोट लगी थी, उस मैच में उन्होंने शनदार अर्धशतक जड़ा था। कटक में खेले गए दूसरे वनडे में वह इंग्लैंड की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। स्काई स्पोर्ट्स ने खुलासा किया कि कटक वनडे से एक दिन पहले बेथेल ने अपने बाएं हैमस्ट्रिंग का स्कैन कराया और उसमें एक फटा हुआ पाया।
इस हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते जैकब बेथेल पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बताया जा रहा है कि चोट से उबरने के लिए युवा खिलाड़ी को कम से कम 4-6 हफ्तों का समय लगेगा। इंग्लैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।
वहीं भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के बीच इंग्लैंड ने जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट के रूप में टॉम बैंटन को स्क्वॉड में शामिल किया है।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कटक में इंग्लैंड की हार के बाद कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि (बेथेल) चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। यह उनके लिए वाकई निराशाजनक है। जाहिर है, उन्होंने दूसरे दिन अच्छा खेला और वह वाकई रोमांचक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। यह शर्म की बात है कि चोट के कारण वह बाहर हो गए हैं।"
जैकब बेथेल ने पिछले साल सितंबर में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था और इतने कम समय में ही टीम के लिए अहम खिलाड़ी बन गए हैं। ICC इवेंट के लिए उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती होगी। एक अच्छे बल्लेबाज के अलावा, बेथेल स्पिन गेंदबाजी में भी अच्छा विकल्प है।