IPL 2025 में इस शर्मनाक दंश को झेलने वाली पहली टीम बनी RCB, घर पर मिल रही हार पर हार
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी आईपीएल 2025 की पहली ऐसी टीम है, जिसे अभी तक अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन एक भी मैच में जीत नहीं मिल सकी है। टीम लगातार तीन मैच घर पर हारी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में भले ही टॉप 4 में बनी हुई है, लेकिन एक शर्मनाक रेखा को पार नहीं कर पा रही है। आरसीबी ने अब तक सात मुकाबले इस सीजन खेले हैं। आधा लीग फेज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए समाप्त हो चुका है, जिनमें से चार मुकाबले टीम ने जीते हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि घर पर अभी तक आरसीबी का खाता नहीं खुला है। आधे फेज के बाद आरसीबी इस सीजन पहली ऐसी टीम है, जिसने अभी तक घर पर एक भी मुकाबला नहीं जीता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 में अपने होम अभियान की शुरुआत गुजरात टाइटन्स के खिलाफ की थी। आरसीबी को उस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। घर पर अगला मैच आरसीबी का दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में भी आरसीबी को करारी हार मिली। 6 विकेट से डीसी ने आरसीबी को हराया, जिसमें केएल राहुल ने कमाल की पारी खेली थी। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पंजाब किंग्स के हाथों घर पर हार मिली है। पंजाब किंग्स ने पांच विकेट से आरसीबी को धराशायी कर दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 2025 में आरसीबी को छोड़कर बाकी 9 टीमों ने कम से कम एक मैच अपने होम या अडॉप्टेड होम ग्राउंड पर जीता है, लेकिन रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम खाली हाथ है। आरसीबी का अगला मैच अपने होम ग्राउंड यानी बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है। इस मैच में आरसीबी जीत दर्ज करना चाहेगी, क्योंकि आरसीबी के फैंस जीत के लिए बेताब होंगे, क्योंकि वे हर बार अपनी चहेती टीम को होम ग्राउंड पर हारते हुए नहीं देखना चाहते। सात मैच इस सीजन भी आरसीबी घर पर खेलेगी। अभी चार मुकाबले बाकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।