क्रुणाल पांड्या की जांबाजी आई RCB के काम, ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच; जिसमें गिरे 3 विकेट
- क्रुणाल पांड्या की जांबाजी RCB के काम आई, जिन्होंने आखिरी ओवर में 18 रन डिफेंड किए। इस मैच में मुंबई इंडियंस जीतती हुई नजर आ रही थी, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लिए।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 10 साल फिर से खाली हाथ रहती, लेकिन क्रुणाल पांड्या उनके लिए जीत का तोहफा लेकर आए। मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच का आखिरी ओवर रोमांचक था, जिसमें आरसीबी हारते-हारते जीत गई और मुंबई लगभग जीता हुआ मैच हार गई। क्रुणाल पांड्या की चतुराई कैसे आरसीबी के काम आई और किस तरह का खेल आखिरी ओवर में देखने को मिला, इसके बारे में आप जान लीजिए। इस मैच में आरसीबी ने 12 रन से जीत दर्ज की।
MI vs RCB मैच के आखिरी ओवर की बात करें तो मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी। गेंद क्रुणाल पांड्या के हाथ में थी। 19 रन मुश्किल थे, लेकिन एक स्पिनर के लिए इतने रनों को इस छोटे ग्राउंड पर डिफेंड करना आसान नहीं था। हालांकि, क्रुणाल पांड्या की जांबाजी और चतुराई काम आई। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उनके सामने थे मिचेल सैंटनर, जो पिछले ओवर में जोश हेजलवुड को छक्का जड़ चुके थे।
मिचेल सैंटनर ने क्रुणाल पांड्या की पहली गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ने की कोशिश की। टिम डेविड ने गेंद को बाउंड्री के पार जाने से पहले कैच कर लिया। टिम डेविड की जगह कोई अन्य खिलाड़ी वहां होता तो शायद ये छक्का होता, क्योंकि टिम डेविड की हाईट अच्छी खासी है और उन्होंने कैच आसानी से पकड़ लिया। इसके बाद क्रीज पर आए दीपक चाहर। वे भी बड़े शॉट लगा सकते थे।
दीपक चाहर ने पहली ही गेंद पर अटैक किया, जो शॉर्ट ऑफ लेंथ थी। हालांकि, वह भी हाईट ही हासिल कर पाए और बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। अब मैच आरसीबी की मुठ्ठी में था, क्योंकि कोई भी बैटर अब एमआई के पास नहीं था। ट्रेंट बोल्ट तीसरी गेंद का सामना करने के लिए आए। ये गेंद वाइड रही। अगली गेंद पर एक रन आया। इस तरह अब तीन गेंदों पर 17 रनों की दरकार थी और क्रीज पर नमन धीर थे, जो बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं।
हालांकि, क्रुणाल पांड्या का प्लान था कि गेंद को ट्रैमलाइन के पास फेंका जाए, जिस पर नमन ने बल्ला चलाया, लेकिन गेंद किनारा लेकर थर्ड मैन बाउंड्री के पार चली गई। अभी भी मैच टाई हो सकता था, क्योंकि आखिरी दो गेंदों में 12 रन चाहिए थे। क्रुणाल पांड्या ने अगली गेंद को एक दम यॉर्कर करने के लिए तेज गति से फेंका, जो लो फुलटॉस रही। इस पर नमन ने एक स्वीप जैसा शॉट खेला, जिसमें टाइमिंग थी, लेकिन ताकत नहीं थी। गेंद फाइन लेग बाउंड्री पर पकड़ी गई और वे आउट हो गए। इस तरह एमआई के लिए ये मैच खत्म हो गया। अगली गेंद पर जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, लेकिन वे रन नहीं बना सके और इस तरह 12 रन से आरसीबी को जीत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।