MI vs LSG Pitch Report: वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों को आएगी रास या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
MI vs LSG Pitch Report: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जो डे गेम है। इस मैच में गेंदबाजों को मदद मिलेगा या बल्लेबाज हावी होंगे? इसके बारे में जान लीजिए।

MI vs LSG Pitch Report: मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स आज का आईपीएल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है और लखनऊ सुपर जायंट्स छठे नंबर पर है। इस तरह नंबर चार पर पहुंचने की लड़ाई दोनों टीमों में होगी। सुपर संडे को डबल हेडर है और पहला मैच मुंबई और लखनऊ के बीच है, जो दिन में खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच में बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलेगा या गेंदबाज अपना दमखम दिखाएंगे? इसके बारे में पिच रिपोर्ट में जान लीजिए।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां आईपीएल के 122 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 54 मैचों का नतीजा उस टीम के पक्ष में रहा है, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी की है, जबकि 67 मैच वह टीमें जीती हैं, जिन्होंने रन चेज किया है। इस तरह कहा जा सकता है कि यहां रन चेज करने में फायदा होता है। हालांकि, मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में रन चेज उतना फायदेमंद साबित शायद ना हो, क्योंकि ये डे गेम है। पहली पारी का औसत स्कोर आईपीएल में यहां 170 है, जिससे कहा जा सकता है कि यहां काफी रन बनते हैं।
गेंदबाजों को नजरिए से देखें तो मुंबई की पिच स्पिनरों को उतनी मदद नहीं करती है, जितनी पेसर्स को करती है। तेज गेंदबाजों को मुंबई में करीब 71 फीसदी विकेट मिलते हैं और स्पिनरों को सिर्फ 29 फीसदी विकेट ही मिलते हैं। मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड इस सीजन यहां बेहतरीन रहा है। चार में से तीन मैच आईपीएल 2025 में मुंबई ने जीते हैं और एक मैच में टीम महज 12 रन से हारी थी। सभी मैचों में मुंबई ने यहां रन चेज किया है। हालांकि, डे गेम में पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।