Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Orange Cap and purple Cap list Quinton de Kock Dhruv Jurel near Ishan Kishan Noor Ahmed Top Bowler

IPL 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में कूदे ये दो खिलाड़ी, पर्पल कैप अभी भी नूर अहमद के पास

  • IPL 2025 Orange and purple Cap list: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के ऑरेंज कैप की लिस्ट में ईशान किशन शीर्ष पर हैं, लेकिन अब उनको टक्कर देने के लिए दो खिलाड़ी उनके करीब पहुंच गए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में कूदे ये दो खिलाड़ी, पर्पल कैप अभी भी नूर अहमद के पास

IPL 2025 Orange and purple Cap list: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की अभी शुरुआत है। 6 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन ऑरेंज कैप की रेस अभी से दिलचस्प हो गई है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शीर्ष पर जरूर हैं, लेकिन अब उनको टक्कर देने के लिए दो और खिलाड़ी उनके करीब पहुंच गए हैं। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद पर्पल कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं।

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की रेस की बात करें तो ईशान किशन 106 रनों के साथ टॉप पर हैं और आज जब वे मैदान पर उतरेंगे तो उनके सिर पर ऑरेंज कैप होगी। हालांकि, उनको टक्कर देने के लिए दो और खिलाड़ी आ गए हैं, जिन्होंने 100-100 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इनमें एक ध्रुव जुरेल हैं, जबकि दूसरे क्विंटन डिकॉक। दोनों ही विकेटकीपर हैं। जुरेल ने अब तक दो मैचों में 103 रन बनाए और डिकॉक 101 रन बना चुके हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने 97 रन बनाए हैं और 79 रन संजू सैमसन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें:RCB को CSK के खिलाफ चेन्नई में कैसे मिल सकती है जीत? वॉटसन ने बताई तरकीब

IPL 2025 Orange Cap की रेस में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

1. ईशान किशन - 106 रन

2. ध्रुव जुरेल - 103 रन

3. क्विंटन डिकॉक - 101 रन

4. श्रेयस अय्यर - 97 रन

5. संजू सैमसन - 79 रन

आईपीएल 2025 पर्पल कैप की बात करें तो 5 मैचों के बाद टॉप 5 की लिस्ट जैसी थी, उसमें से टॉप 4 में कोई बदलाव नहीं हुआ। पांचवें नंबर पर मुंबई के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर थे, जिनको वरुण चक्रवर्ती ने पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, उनके खाते में भी 3 ही विकेट हैं, लेकिन औसत विग्नेश से अच्छा हो गया है। नूर अहमद के खाते में चार विकेट हैं, जबकि क्रुणाल पांड्या, खलील अहमद और आर साई किशोर के खाते में 3-3 विकेट हैं।

IPL 2025 Purple Cap की रेस में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

1. नूर अहमद - 4 विकेट

2. क्रुणाल पांड्या - 3 विकेट

3. खलील अहमद - 3 विकेट

4. आर साई किशोर - 3 विकेट

5. वरुण चक्रवर्ती - 3 विकेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें