रोहित और हार्दिक के साथ ऐसा हुआ तो पोलार्ड का छलका दर्द, बोले- मैं आप लोगों से यही कहूंगा कि…
कीरोन पोलार्ड ने मुश्किल दौर से गुजर रहे अनुभवी खिलाड़ियों को समर्थन की वकालत की है। मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच ने कहा कि कभी-कभी इन खिलाड़ियों को छूट मिलना चाहिए।

मुंबई इंडियंस (एमआई) के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने अनुभवी खिलाड़ियों को उनके कठिन समय के दौरान कुछ छूट और समर्थन देने की वकालत करने के साथ मैदान के बाहर और अंदर मुश्किल समय का शानदार तरीके से सामना करने के लिए दिग्गज रोहित शर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या की तारीफ की। रोहित ने आईपीएल के इस सत्र के शुरुआती मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद लगातार दो अर्धशतक जड़ कर शानदार वापसी की है जबकि हार्दिक को पिछले साल टीम के खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें (मुंबई इंडियंस) हमेशा यह विश्वास था कि वह (रोहित) अच्छा प्रदर्शन करेगा। मैं बस आप लोगों से यही कहना चाहूंगा कि कभी-कभी इन खिलाड़ियों को छूट मिलना चाहिए।’’ पोलार्ड ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मैच से एक दिन पहले मीडिया से कहा, ‘‘खिलाड़ की फॉर्म में गिरावट आती है, आत्मविश्वास कम होता है और जो खिलाड़ी शीर्ष स्तर पर इस खेल को इतने लंबे समय से खेल रहा है, उसके लिए ऐसे पल आते है और कभी-कभी आपको लोगों से अतिरिक्त समर्थन की जरूरत होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अब उनकी तारीफ कर रहे हैं और हम सभी बहुत खुश हैं। मुंबई के ड्रेसिंग रूम में हम शुरुआत में भी खुश थे और हमें पता था कि ऐसा होने वाला है।’’
पोलार्ड ने कहा कि वह हार्दिक के सामने पिछले साल सामने आई चुनौतियों से मजबूती से बाहर निकलते हुए देखकर खुश हैं। हार्दिक को उस समय मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद प्रशंसकों की तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा, जब वह व्यक्तिगत समस्याओं का भी सामना कर रहे थे। पोलार्ड ने कहा, ‘‘वह अपने खेल का आनंद ले रहे हैं, जैसा कि हम सभी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से देखा है, विश्व कप जीतने से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक हर चीज में उसका योगदान रहा है। यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो बहुत कुछ झेल चुका है।’’
वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘हम सभी इंसान है और इस दुनिया में सभी को कभी-कभी कुछ छूट मिलनी चाहिये।’’ पोलार्ड ने कहा कि उतार-चढ़ाव एक व्यक्ति के तौर पर यात्रा का हिस्सा हैं और वह हार्दिक की प्रगति देखकर खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनकी यात्रा को देखना जारी रखता हूं क्योंकि मैंने 2015 से मुंबई इंडियंस में उनकी यात्रा को देखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने काफी उतार चढ़ाव देखा है और यह आगे भी जारी रहेगा। यही तो जीवन है, सबसे इससे गुजरना होता है।’’