Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Chennai Super Kings Full Schedule first match against MI on March 23

यहां देखें चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, 23 मार्च को एमआई के खिलाफ पहला मैच

  • IPL 2025 Chennai Super Kings Full Schedule- चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। वहीं लीग स्टेज का उनका आखिरी मैच गुजरात टाइटंस से 18 मई को होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
यहां देखें चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, 23 मार्च को एमआई के खिलाफ पहला मैच

IPL 2025 Chennai Super Kings Full Schedule- आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। सीेसके अपने पहले चार में से तीन मुकाबले घर पर ही खेलने वाली है, ऐसे में उनके पास टूर्नामेंट की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाने का मौका होगा। पिछले सीजन सीएसके लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी, टीम नॉकआउट मुकाबलों के लिए टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।

ये भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस के शेड्यूल का हुआ ऐलान, सिर्फ एक बार होगी रोहित-कोहली की भिड़ंत

चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल-

23 मार्च, सीएसके वर्सेस एमआई, चेन्नई में

28 मार्च, सीएसके वर्सेस आरसीबी, चेन्नई में

30 मार्च, आरआर वर्सेस सीएसके, गुवाहटी में

5 अप्रैल, सीएसके वर्सेस डीसी, चेन्नई में

8 अप्रैल, पीबीकेएस वर्सेस सीएसके, मुल्लांपुर

11 अप्रैल, सीएसके वर्सेस केकेआर, चेन्नई में

14 अप्रैल, एलएसजी वर्सेस सीएसके, लखनऊ में

20 अप्रैल, एमआई वर्सेस सीएसके, मुंबई में

25 अप्रैल, सीएसके वर्सेस एसआरएच, चेन्नई में

30 अप्रैल, सीएसके वर्सेस पीबीकेएस, चेन्नई में

3 मई, आरसीबी वर्सेस सीएसके, बैंगलोर में

7 मई, केकेआर वर्सेस सीएसके, कोलकाता में

12 मई, सीएसके वर्सेस आरआर, चेन्नई में

18 मई, जीटी वर्सेस सीएसके, अहमदाबाद में

अगला लेखऐप पर पढ़ें