Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़INDW vs SAW Niki Niki Prasad Statement After Winning U19 Womens T20 World Cup 2025 I mentioned we are here to dominate

मैंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले...निकी प्रसाद ने जो कहा, वो करके दिखाया; भारत का परचम दूसरी बार लहराया

  • भारत का आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार परचम लहराया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत की अगुवाई निकी प्रसाद ने की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
मैंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले...निकी प्रसाद ने जो कहा, वो करके दिखाया; भारत का परचम दूसरी बार लहराया

निकी प्रसाद की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत ने क्वालालंपुर में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से धूल चटाकर परचम लहराया। साउथ अफ्रीका ने 83 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने गोंगाडी तृषा (33 गेंदों में नाबाद 44) की शानदार पारी के दम पर आसानी से चेज कर लिया। भारत ने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। भारत ने 2023 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। तब शेफाली वर्मा ने भारत की कमान संभाली थी।

वहीं, निकी ने टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण की शुरुआत में जो कहा, वो करके दिखाया। उन्होंने दबदबा बनाने पर जोर दिया था। निकी ने फाइनल के बाद कहा, "हम सभी ने धैर्य बनाये रखने की कोशिश की। टूर्नामेंट की शुरुआती मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी सफलता का खुमार हावी नहीं होने दिया और अपना काम करते रहे।" उन्होंने कहा, ''हम फाइनल जीत कर अपनी क्षमता को दिखाना चाहते थे। हमें बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का शुक्रिया। मुझे खुशी है कि मैं यहां खड़ी हूं और यह सुनिश्चित कर रही हूं कि भारत शीर्ष पर रहे। यह एक खास पल है।"

ये भी पढ़ें:गोंगाडी तृषा का कमाल, फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ जीता ये अवॉर्ड

उन्होंने आगे कहा, ''टूर्नामेंट की शुरुआत में, मैंने कहा था कि हम यहां दबदबा बनाने के लिए आए हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत यहां शीर्ष पर बना रहे। भारतीय कप्तान ने साउथ अफ्रीका की भी तारीफ की। निकी ने कहा, ''साउथ अफ्रीकी टीम बहुत अच्छा खेल रही है। हम लंबे समय से उनके खिलाफ खेल रहे हैं। उन्होंने मजबूत जज्बा दिखाया। उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना वास्तव में अच्छा है।" वहीं, ट्रॉफी से चूकने के बाद साउथ अफ्रीकी की कप्तान कायला रेनेके ने अपनी साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। बता दें कि भारत की तरह साउथ अफ्रीका ने भी टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में एंट्री की थी।

ये भी पढ़ें:तृषा के 'शतकीय बवंडर' में तहस-नहस हुआ स्कॉटलैंड, भारत ने दर्ज की नायाब जीत

हालांकि, रेनेके ब्रिगेड की भारत के सामने एक ना चली। रेनेके ने कहा, ''टीम के खिलाड़ी अभी कई तरह के इमोशन से गुजर रही हैं, लेकिन मैं इस टीम और प्रबंधन को श्रेय देना चाहूंगी। हमने इस क्षण के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की। ट्रॉफी घर नहीं ले जाना कठिन है। हालांकि, पहली बार फाइनल में पहुंचना एक गौरवपूर्ण क्षण है। यह हमारे लिए 2027 में और मजबूती से वापसी करने की प्रेरणा है। मां, पापा, मैं ट्रॉफी के साथ घर नहीं आउंगी लेकिन मेरे पास पदक है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें