Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian Pairs with Highest Runrate in ODI Rohit Sharma and Shubman Gill beat Virender Sehwag and Gautam Gambhir

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी बैटिंग से तोड़ा सहवाग-गंभीर का रिकॉर्ड, विराट-रैना भी छूट गए पीछे

  • रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा इन दोनों ओपनरों ने विराट कोहली और सुरेश रैना के बीच हुई साझेदारियों को पीछे छोड़ दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी बैटिंग से तोड़ा सहवाग-गंभीर का रिकॉर्ड, विराट-रैना भी छूट गए पीछे

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए फेमस है। खासकर रोहित शर्मा जिस तरह की बल्लेबाजी वनडे इंटरनेशनल मैचों में कर रहे हैं, उससे टीम को काफी फायदा होता है। समय-समय पर शुभमन गिल भी उनका साथ देकर तेजी से रन बटोरते नजर आते हैं। इस तरह रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित-गिल की जोड़ी अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गति से पार्टनरशिप करने वाली भारत की पहली जोड़ी बन गई है।

रोहित-गिल एक पेयर के तौर पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी तूफानी बैटिंग से वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, विराट कोहली और सुरेश रैना की जोड़ी भी इन दोनों से काफी पीछे हैं। यहां तक कि एक समय पर सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी कहे जाने वाली वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी भी रोहित-गिल की तूफानी रन रेट के आगे फीकी पड़ गई है। रोहित-गिल की जोड़ी जहां करीब 7 के रन रेट से ओडीआई क्रिकेट में रन बना रही है, वहीं सहवाग-गंभीर की जोड़ी का रन रेट साढ़े 6 से कम था।

ये भी पढ़ें:मजबूरी में साउथ अफ्रीका को फील्डिंग कोच से करानी पड़ी फील्डिंग, जानिए वजह

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए कम से कम एक जोड़ी के तौर पर 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और शुभमन गिल शीर्ष पर हैं। उन्होंने अब तक 6.99 के रन रेट से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी है, जो 6.40 के रन रेट से ओडीआई क्रिकेट में रन बनाते थे। लिस्ट में तीसरा नाम विराट कोहली और सुरेश रैना का है, जिन्होंने 6.33 के रन रेट से रन साथ में बनाए थे। चौथे नंबर पर वीरू-सचिन की जोड़ी है। सहवाग-सचिन ने 6.13 रन प्रति ओवर के हिसाब से वनडे क्रिकेट में भारत के लिए एक जोड़ी के तौर पर रन बनाए थे।

वनडे में सबसे ज्यादा रनरेट वाली भारतीय जोड़ियां (कम से कम 1000 रनों की साझेदारी)

6.99 - रोहित शर्मा/शुभमन गिल*

6.40 - वीरेंद्र सहवाग/गौतम गंभीर

6.33 - विराट कोहली/सुरेश रैना

6.13 - वीरेंद्र सहवाग/सचिन तेंदुलकर

अगला लेखऐप पर पढ़ें