Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs australia mitchell starc special send off to yashasvi jaiswal teased him watch video here ind vs aus

IND vs AUS: जीभ निकाल मिचेल स्टार्क ने दिया यशस्वी को Send- off, पर्थ टेस्ट की स्लेजिंग पड़ी उल्टी

टीम इंडिया के युवा सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क से पंगा लिया था और अब यह पंगा उन्हें काफी महंगा भी पड़ रहा है। स्टार्क ने जायसवाल को मैदान पर टिकने का मौका ही नहीं दिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 12:22 PM
share Share
Follow Us on
IND vs AUS: जीभ निकाल मिचेल स्टार्क ने दिया यशस्वी को Send- off, पर्थ टेस्ट की स्लेजिंग पड़ी उल्टी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खस्ता नजर आ रही है। पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से जीत के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में काफी सुस्त नजर आई है और ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की है। एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्रिसबेन में भी खतरनाक नजर आ रही है और एक बार फिर टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रनों की यादगार पारी खेली थी और इस दौरान उनको मिचेल स्टार्क से पंगा लेते हुए देखा गया था। यशस्वी ने स्टार्क को कहा था कि उनकी गेंद धीमी आ रही है और इसके बाद से तीन पारियों में स्टार्क दो बार यशस्वी को पवेलियन भेज चुके हैं। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी का विकेट स्टार्क के खाते में ही गया था।

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी बिना खाता खोले आउट हुए थे, इसके बाद एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में तो गोल्डन डक का शिकार बने। जबकि ब्रिसबेन टेस्ट में पहली पारी में वह चार रन बनाकर आउट हुए। स्टार्क ने ब्रिसबेन में जायसवाल को आउट कर जीभ निकालकर Send-off दिया।

भारतीय पारी का आगाज करने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल उतरे। जायसवाल ने स्टार्क की पहली गेंद का सामना किया और चौका लगा दिया। जायसवाल को खुद पर भरोसा ही नहीं हुआ कि वह इस तरह का शॉट खेलकर आउट हो गए और स्टार्क की खुशी का ठिकाना नहीं था। स्टार्क ने मिडिल और लेग पर हॉफ-वॉली गेंद डाली, जायसवाल ने फ्लिक किया और गेंद सीधा गई शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े मिचेल मार्श के हाथ में, जिन्होंने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। इस सीरीज में यशस्वी को पांच में से तीन बार स्टार्क ने ही आउट किया है, जबकि एक बार उनका विकेट मिचेल मार्श के खाते में जबकि एक बार स्कॉट बोलैंड के खाते में गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें