Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Masters vs Sri Lanka Masters Highlights Sachin Tendulkar Ambati rayudu fierce collision Yuvraj Singh Catch VIDEO

सचिन-रायुडू के बीच भयंकर टक्कर, युवी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच; लीजेंड्स में अभी भी युवाओं जैसा जोश बरकरार

  • टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बोर्ड पर लगाए। बिन्नी ने 31 गेंदों पर 68 तो पठान ने 22 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
सचिन-रायुडू के बीच भयंकर टक्कर, युवी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच; लीजेंड्स में अभी भी युवाओं जैसा जोश बरकरार

कौन सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को दोबारा खेलता हुआ नहीं देखना चाहता? जब भी वह मैदान पर होते हैं तो पूरा स्टेडियम खचाखच भरा होता है। 40-50 की उम्र होने के बाजवूद जब इन खिलाड़ियों में पुराने जैसा जोश दिखता है तो फैंस की आंखें नम हो जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा इंटरनेशनल मास्टर लीग 2025 के दौरान दिखा। इस लीग का आगाज 22 फरवरी से मुंबई में हो चुका है। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ओपनिंग मुकाबला इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया जहां युवराज सिंह ने हैरतअंगेज कैच पकड़ हर किसी को चौंका दिया, वहीं एक कैच पकड़ने के प्रयास में सचिन तेंदुलकर और अंबाति रायुडू के बीच टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें:फ्री में कैसे उठा सकते हैं IND vs PAK मैच का लुत्फ? जानें कैसे देखें लाइव

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बोर्ड पर लगाए। बिन्नी ने 31 गेंदों पर 68 तो पठान ने 22 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली।

जब इस स्कोर को डिफेंड करने टीम इंडिया उतरी तो फील्डिंग में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जोश दिखा। 13वें ओवर में जब आशान प्रियंजन ने विनय कुमार की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा तो गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर हवा में काफी ऊंची चली गई।

ये भी पढ़ें:दुबई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

जब सचिन तेंदुलकर कैच को लेने गेंद के नीचे आए तो दूर से विकेट कीपर अंबाति रायुडू भी वहां पहुंच गए। दोनों के बीच ऐसा लग रहा था कि कोई कॉल नहीं हुई जिस वजह से उनकी टक्कर हो गई। हालांकि दोनों को कोई चोट नहीं आई।

इससे पहले युवराज सिंह ने भी एक हैरतअंगेज कैच पकड़ हर किसी को चौंकाया थे। इरफान पठाने के 8वें ओवर में लाहिरु थिरिमाने ने लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट खेला, मगर वहा मौजूद युवराज सिंह बीच में आ गए और उन्होंने छक्के की ओर जा रही गेंद को हवा में उछलकर शानदार कैच पकड़ा।

श्रीलंका 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना पाई और मात्र 4 रनों से उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें