एमएस धोनी भी लाइव देख रहे IND vs PAK मैच, सनी देओल के साथ उठा रहे मैच का लुफ्त
- भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल रविवार को साथ में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को देखते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का खुमार लोगों के सिर चढ़कर खूब बोल रहा है। स्टेडियम में भी मैच देखने के लिए दोनों देशों के कई दिग्गज क्रिकेटर भी पहुंचे हैं। दुबई में खेले जा रहे मुकाबले को भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी देख रहे हैं। धोनी किसी एड की शूटिंग में बिजी हैं और पीली जर्सी पहने हुए टीवी के सामने बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
एमएस धोनी एक एड शूट के दौरान इस हाईवोल्टेज मुकाबले को देखते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एमएस धोनी और सनी देओल एक साथ बैठकर मैच देख रहे हैं। इस दौरान दोनों बातचीत करते हुए भी नजर आए।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 242 रन बनाए। सऊद शकील ने 76 गेंद में 62 रन की दमदार पारी खेली। खुशदिल शाह 39 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) और सऊद शकील (62) ने तीसरे विकेट के लिए 144 गेंद में 104 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 34वें से 37वें ओवर के बीच 19 गेंद के अंदर तीन विकेट झटक लिए। कुलदीप यादव ने 43वें ओवर में लगातार गेंदों पर सलमान आगा (19) और शाहीन शाह अफरीदी (शून्य) को चलता कर मैच पर भारत का दबदबा कायम किया।
इससे पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (23) और इमाम उल हक (10) पवेलियन लौट गये। बाबर को हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने लपका जबकि इमाम उल हक अक्षर पटेल के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए।