Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs pak pacer Mohammed Shami becomes the first Indian to bowl 5 wide balls in an over in ODIs surpasses zaheer khan

पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में दिखे मोहम्मद शमी, पहले ओवर में डाली 5 वाइड गेंदें; जहीर रह गए पीछे

  • मोहम्मद शमी वनडे में एक ओवर में पांच वाइड गेंदें डालने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में दिखे मोहम्मद शमी, पहले ओवर में डाली 5 वाइड गेंदें; जहीर रह गए पीछे

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ग्रुप ए के मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला ओवर करने उतरे मोहम्मद शमी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह वनडे में भारत के लिए एक ओवर में पांच वाइड गेंद डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज जहीर खान के नाम था।

मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में पारी में मैच के पहले ओवर में पांच या उससे अधिक वाइड गेंदें डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले तिनाशे पनयांगरा ने 2004 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ सात वाइड गेंदें डाली थी। शमी तीन ओवर डालने के बाद ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। उन्हें पैर में कुछ दिक्कत हो रही थी।

ये भी पढ़ें:टॉस से फर्क नहीं...रोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा, मोहम्मद रिजवान की क्या रही राय

मोहम्मद शमी ने पहली बार वनडे में एक ओवर में पांच वाइड गेंद डाली है। उनसे पहले जहीर खान ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर में 4 वाइड गेंद फेंकी थी। 2003 में ही नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 वाइव गेंद फेंकी थी। लक्ष्मीपति बालाजी ने श्रीलंका के खिलाफ 2004 में एक ओवर में 4 वाइड गेंद की थी। आरपी सिं ने 2007 और 2008 में ऑस्ट्रेलिया और फिर बांग्लादेश के खिलाफ एक ओवर में 4-4 वाइड गेंद डाली थी। जहीर खान ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ दो बार ये रिकॉर्ड दर्ज किया था। इरफान पठान ने भी 2012 में एक ओवर में चार वाइड गेंद की थी।

वनडे में एक ओवर में 4 या उससे अधिक वाइड बॉल फेंकने वाले भारतीय

5 - मोहम्मद शमी बनाम पाकिस्तान, आज

4 - जहीर खान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003

4 - जहीर खान बनाम नीदरलैंड, 2003

4 - एल बालाजी बनाम श्रीलंका, 2004

4 - आरपी सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007

4 - आरपी सिंह बनाम बांग्लादेश, 2008

4 - जहीर खान बनाम श्रीलंका, 2012

4 - जहीर खान बनाम श्रीलंका, 2012

4 - इरफान पठान बनाम श्रीलंका, 2012

अगला लेखऐप पर पढ़ें