Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ New Zealand skipper Mitchell Santner says India are going to be a challenge because they understand conditions

फाइनल से पहले ही कप्तान मिचेल सैंटनर का छलका दर्द? प्रेस कॉन्फ्रेंस में निकाली भड़ास

  • न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का मानना है कि भारतीय टीम फाइनल में चुनौती पेश करेगी क्योंकि रोहित की टीम वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हो गई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
फाइनल से पहले ही कप्तान मिचेल सैंटनर का छलका दर्द? प्रेस कॉन्फ्रेंस में निकाली भड़ास

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि भारतीय टीम के परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने के कारण रविवार को होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच चुनौती पूर्ण बन गया है लेकिन उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने में सफल रहेगी। न्यूजीलैंड ने 2000 से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है। उसने 2000 में कीनिया में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। सैंटनर ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जानते हैं कि भारत कड़ी चुनौती पेश करेगा। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ कुछ दिन पहले यहां मैच खेलने का उनकी टीम को भी फायदा मिलेगा। सैंटनर ने कहा, ''मेरा मानना है कि भारत के खिलाफ कुछ दिन पहले यहां मैच खेलने से हमें भी मदद मिलेगी लेकिन यह नॉकआउट मैच है और जो भी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी वह विजेता बनेगी।''

ये भी पढ़ें:फाइनल में विराट कोहली कर सकते हैं बड़ा कारनामा, संगकारा का टूट सकता है रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि पिच की प्रकृति कैसी भी हो उनकी टीम को हर तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा, ''हमारा मुकाबला स्पिनरों के मददगार विकेट पर एक अच्छी टीम से होगा। हम जानते हैं कि भारत अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा। लेकिन विकेट भिन्न भी हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि हमें जैसा भी विकेट हो उससे सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार रहना होगा।''

वहीं शुभमन गिल का मानना ​​है कि भारत को अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के लिए जो चीज प्रेरित करती है, वह है उनकी दमदार बल्लेबाजी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में गिल ने इसे अब तक का सबसे बेहतरीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम बताया। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारत की बल्लेबाजी में सुधार क्यों हुआ है। उन्होंने कहा, “ हमारे पास जो गहराई है, वह शीर्ष क्रम को स्वतंत्रता प्रदान करती है। पहले जब हमारे पास इतनी गहराई नहीं थी, तो हम संघर्ष करते थे। शीर्ष क्रम पर दबाव था।”

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें