Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG R Ashwin Says Ravindra Jadeja Way More Gifted Than I Ever Can Be demands more credit

ये खिलाड़ी मुझसे ज्यादा प्रतिभाशाली...जरा अश्विन का जिगरा तो देखिए, 'नंबर वन जोड़ीदार' का पढ़ा कसीदा

  • आर अश्विन ने रविंद्र जडेजा की तारीफ की है। अश्विन और जडेजा की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय जोड़ी है। जडेजा ने हाल ही में 600 इंटरनेशनल विकेट कंप्लीट किए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
ये खिलाड़ी मुझसे ज्यादा प्रतिभाशाली...जरा अश्विन का जिगरा तो देखिए, 'नंबर वन जोड़ीदार' का पढ़ा कसीदा

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की शान में कसीदा पढ़ा है। अश्विन ने जिस अंदाज में 'नंबर वन जोड़ीदार' जडेजा की तारीफ की, उसके लिए जिगरा चाहिए। वह जडेजा को खुद से ज्यादा प्रतिभाशाली मानते हैं। अश्विन ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। वहीं, 36 वर्षीय जडेजा ने हाल ही में (6 फरवरी) इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन दिए और तीन विकेट चटकाए। साथ ही वह 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो हमारा मीडिया उसकी सराहना करने में विफल रहता है। जब भी हम हारते हैं तो हर कोई खलनायक बन जाता है। उन्होंने जो रूट को आउट किया (भारत बनाम इंग्लैंड के पहले वनडे में)। जडेजा हमेशा रडार के नीचे रहते हैं। वह एक 'जैकपॉट जांगो' हैं। वह मैदान में +10 हैं। वह अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं और दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी भी करते हैं। हम जडेजा को पर्याप्त श्रेय नहीं देते हैं।”

ये भी पढ़ें:तो इस वजह से शुभमन गिल को बनाया गया उपकप्तान, अश्विन कह गए बड़ी बात

उन्होंने आगे कहा, “जडेजा मुझसे कहीं ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। वह जन्मजात एथलीट हैं। उनकी सबसे बड़ी खूबी उनकी शारीरिक फिटनेस है। वह स्वाभाविक रूप से फिट हैं। वह कमाल का फील्डिर है। वह पूरे मैदान के एक छोर से दूसरे छोर तक दौड़ सकते हैं। वह इस उम्र में भी मिडविकेट पर खड़े होकर लॉन्ग ऑन से लेकर डीप स्क्वायर लेग तक पूरे क्षेत्र को कवर कर सकते हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।”

ये भी पढ़ें:अश्विन 'कंप्लीट' बॉलर नहीं हैं…लियोन से तुलना पर ये क्या बोल गया पूर्व स्पिनर

बता दें कि जडेजा ने पहले वनडे में 600 इंटरनेशनल विकेट कंप्लीट किए। वह 600 या उससे अधिक इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले (953), अश्विन (765), हरभजन सिंह (707) और कपिल देव (697) ने अंजाम दिया। जडेजा और अश्विन की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे सफल जोड़ी रही। दोनों ने मिलकर 587 विकेट चटकाए। कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने 501 विकेट लिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें