Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng england batter struggle to play india spinner due to smog says harry brook

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नहीं दिख रही थी गेंद, हैरी ब्रूक ने हार का दिया आजीबोगरीब कारण

  • स्टार क्रिकेटर हैरी ब्रूक का मानना है कि कोलकाता में धुंध के कारण बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों को खेलने में मुश्किल हुई। भारत ने पहले मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नहीं दिख रही थी गेंद, हैरी ब्रूक ने हार का दिया आजीबोगरीब कारण

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शुक्रवार को कहा कि कोलकाता में हुए मैच के दौरान धुंध होने के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खेलने में मुश्किल हुई। ब्रूक को उम्मीद है कि अगले मैच में इंग्लैंड के बैटर्स को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ब्रूक का मानना है कि अगर इंग्लैंड कोलकाता में सात विकेट से मिली करारी हार से उबरकर सीरीज बराबर करना चाहता है तो मेहमान टीम को भारत पर लगातार दबाव बनाना होगा। ईडन गार्डन्स में जीत के बाद भारत पांच मैच की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

ब्रूक ने दूसरे टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम बिलकुल भी दबाव में नहीं हैं। भारत एक बहुत अच्छी टीम है इसलिए हम जानते थे कि वे हमें कड़ी टक्कर देंगे और हां, उन्होंने शानदार खेल दिखाया। चक्रवर्ती एक असाधारण रूप से अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन पिछली रात धुंध के कारण समझना मुश्किल था, उम्मीद है कि यहां हवा थोड़ी साफ होगी और हम गेंद को थोड़ा आसानी से देख पाएंगे।"

उन्होंने कहा, ‘‘हमें बस दबाव बनाए रखने की जरूरत है, वही संदेश जो बैज (ब्रेंडन मैकुलम) हर समय देते रहे हैं। हमें उनके गेंदबाजों पर दबाव बनाने और उनकी पारी के दौरान विकेट लेने की कोशिश करनी होगी। आपको हमेशा थोड़ा और बेहतर करने की जरूरत होती है।’’

ब्रूक ने ईडन गार्डन्स में कप्तान जोस बटलर के शानदार अर्धशतक से कुछ सीख लेने की उम्मीद जताई जिन्होंने 44 गेंद में 68 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘हां, उन्हें निश्चित रूप से भारत में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में और जब भी वह इंग्लैंड के लिए यहां खेले हैं तो शानदार प्रदर्शन किया है।’’

ये भी पढ़ें:मैच हारते ही इंग्लैंड खेमे में मची खलबली, दूसरे मैच से पहले टीम में किया बदलाव

ब्रूक ने कहा, ‘‘इसलिए उन्हें मैदान पर उतरते और रन बनाते देखकर काफी अच्छा लगता है। उन्हें दूसरे छोर से थोड़ी देर तक देखना सुखद था।” ब्रूक ने उम्मीद जताई कि वह शनिवार को चेपक में इंग्लैंड की संभावित जीत में और अधिक महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक आदर्श शुरुआत नहीं थी लेकिन यह सिर्फ एक मैच था। मेरा लक्ष्य जीत में योगदान देना होगा। मैं सिर्फ केवल एक ही चीज के बारे में सोचता हूं, वह है मैच विजेता बनने की कोशिश करना और अगर मैं यहां इस सीरीज में से एक या दो मैच भी जिताता हूं, तो मुझे इससे बहुत खुशी होगी।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें