Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG 5th T20I Predicted Playing 11 Harshit Rana Mohammed Shami in India Playing XI

IND vs ENG 5th T20I Playing XI: आखिरी टी20 में बदलेगी भारतीय प्लेइंग XI, हर्षित राणा समेत इन्हें मिलेगा मौका

  • IND vs ENG 5th T20I Playing XI- सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की नजरें अब बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देने पर होगी। ऐसे में भारतीय प्लेइंग XI में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG 5th T20I Playing XI: आखिरी टी20 में बदलेगी भारतीय प्लेइंग XI, हर्षित राणा समेत इन्हें मिलेगा मौका

IND vs ENG 5th T20I Playing XI- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज यानी रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की नजरें अब बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देने पर होगी। ऐसे में भारतीय प्लेइंग XI में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हर्षित राणा और मोहम्मद शमी की प्लेइंग XI में एंट्री हो सकती है। शमी ने सीरीज का तीसरा मैच खेला था, मगर चौथे मुकाबले में उनकी जगह अर्शदीप सिंह को चुना गया था। वहीं हर्षित राणा पिछले मुकाबले में बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट आए थे। इसके अलावा शिवम दुबे भी टीम से बाहर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:वानखेड़े की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

शिवम दुबे को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में हेलमेट पर गेंद लगी थी जिसकी वजह से दूसरी पारी में फील्डिंग करने भी नहीं आ सके थे। ऐसे में आज मुंबई में उनकी जगह रमनदीप सिंह को जगह मिल सकती है।

पिछले मैच में जब हर्षित राणा शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर उतरे थे तो काफी बवाल मचा था। क्रिकेट पंडितों का मानना था कि भारत ने हर्षित राणा को खिलाकर फायदा उठाया है जबकि रमनदीप सिंह स्क्वॉड में मौजूद थे, जो उनका लाइट टू लाइक रिप्लेसमेंट थे।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ 5वें मैच में इन पर रहेंगी नजरें, हासिल कर सकते हैं ये रिकॉर्ड

इसके अलावा भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव होने के चांसेस काफी कम है। हालांकि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर काफी दबाव रहेगा। संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी तक इस सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। उन्हें आज के मुकाबले में रन बनाने होंगे।

सैमसन के बल्ले से अभी तक सीरीज में 4 मैचों में 35 ही रन निकले हैं, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इतने ही मैचों में 26 रन बनाए हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा

अगला लेखऐप पर पढ़ें