Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN pacer Jasprit Bumrah Calls himself as fittest Indian Cricketer Than Virat Kohli

भारतीय टीम में कौन है सबसे फिट खिलाड़ी? जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की बजाए खुद का नाम लिया

  • जसप्रीत बुमराह ने एक इवेंट के दौरान खुद को भारतीय टीम का सबसे फिट खिलाड़ी बताया है। हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि बतौर तेज गेंदबाज आपको खेलने के लिए काफी चीजों का ध्यान रखना होगा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 08:58 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय टीम में कौन है सबसे फिट खिलाड़ी? जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की बजाए खुद का नाम लिया

दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में विराट कोहली की गिनती की जाती है और भारतीय टीम में उनको फिट खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर रखा जाता है। हालांकि जसप्रीत बुमराह का मानना है कि भारतीय टीम में वह सबसे फिट खिलाड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ साल से फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही है। फील्ड पर इसका असर भी देखने को मिला है और प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। विराट कोहली उन क्रिकेटर्स में से हैं, जो अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हैं।

एक इवेंट के दौरान जसप्रीत बुमराह से पूछा गया कि भारतीय टीम में सबसे फिट खिलाड़ी कौन है? इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह ने खुद का नाम बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें पता कि मीडिया किसके नाम के बारे में सोच रही है लेकिन उन्होंने खुद को इसलिए चुना क्योंकि वह एक तेज गेंदबाज हैं और पिछले कुछ समय से देश के लिए खेल रहे हैं और तेज गेंदबाज होने के लिए काफी जरूरतों का ध्यान रखना होगा है।

जसप्रीत बुमराह ने कहा, ''जो आप जाननता चाहते हैं, उसका जवाब मुझे पता है, लेकिन मैं अपना नाम बताना चाहूंगा, क्योंकि मैं एक तेज गेंदबाज हूं। मैं काफी समय से खेल रहा हूं...और एक तेज गेंदबाज होने के नाते और इस देश में खेलने के लिए बहुत सारी आवश्यकताएं होती हैं। इसलिए मैं हमेशा एक तेज गेंदबाज को बढ़ावा दूंगा।''

 

ये भी पढ़ें:भारतीय कैंप में 6 फीट 4.5 इंच के गेंदबाज की हुई एंट्री, BAN के इस बॉलर से खतरा

जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली अगले सप्ताह से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। विराट कोहली करीब आठ महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं, जबकि टी20 विश्व कप के बाद पहली बार एक्शन में होंगे।

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

अगला लेखऐप पर पढ़ें