Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus australia captain Pat cummins loses his control while appealing for Ravindra Jadeja wicket in 5th test

अपील करते समय बैलेंस खो बैठे पैट कमिंस, लग सकती थी भयंकर चोट; देखिए पूरा वीडियो

  • ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पांचवें टेस्ट मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे। कमिंस अपील करते समय अपनी पीठ के बल जमीन पर गिरे। हालांकि अपना बैलेंस खोने के बावजूद वह फिट नजर आए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
अपील करते समय बैलेंस खो बैठे पैट कमिंस, लग सकती थी भयंकर चोट; देखिए पूरा वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस शनिवार को चोटिल होने से बाल-बाल बचे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें मैच के दौरान तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपील करते समय अपना बैलेंस खो बैठे और पीठ के बल जमीन पर गिर पड़े। हालांकि कुछ देर बाद वह खुद खड़े हो गए। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज पैट कमिंस जारी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं, ऐसे में मैच के तीसरे दिन उनकी मौजूदगी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

भारतीय पारी के 27वें ओवर में रविंद्र जडेजा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी जोश से अपील कर रहे थे लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पीठ के बल नीचे गिर गए। अंपायर के नॉट आउट देने पर वह जमीन पर ही लेट गए। हालांकि दूसरे दिन के खेल की आखिरी गेंद थी इसलिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपनी चोट को लेकर ज्यादा परेशान नहीं दिखे।

मैच की बात करें तो भारत ने वापसी करते हुये ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रनों पर समेट दिया और बाद में चार रन की लीड के साथ अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 141 रन बना लिये। भारत की कुल लीड अब 145 रन की हो चुकी है। दिन का खेल खत्म होने के समय रविंद्र जडेजा आठ और वॉशिंगटन सुंदर छह रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाये थे।

ये भी पढ़ें:बुमराह की फिटनेस ने बढ़ाई AUS खेमे की टेंशन, गावस्कर ने सेफ टारगेट बताया

खेल के अंतिम सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की दूसरी पारी का आकर्षण आज विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (61) की विस्फोटक बल्लेबाजी रही। उन्होने यह रन मात्र 33 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से बनाये। उन्होने अपना अर्धशतक मात्र 29 गेंदों में पूरा किया। वह पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें