Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Andhra Cricket Association announces cash prize of 25 Lakhs for batter Nitish Reddy for his first century

शतक लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को मिलेंगे 25 लाख रुपये, आंध्र क्रिकेट ने किया ऐलान

  • आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने मेलबर्न क्रिकेट टेस्ट में शतक लगाने के लिए नीतीश कुमार को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। नीतीश नाबाद 105 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on
शतक लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को मिलेंगे 25 लाख रुपये, आंध्र क्रिकेट ने किया ऐलान

आंध्र क्रिकेट संघ ने अपने करियर का पहला शतक लगाकर भारत को वापसी दिलाने वाले युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की। शनिवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय नीतीश राणा नाबाद 105 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनकी इस शानदार पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में नौ विकेट पर 358 रन बनाए हैं।

आंध्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा, ‘‘यह आंध्र क्रिकेट संघ के लिए भाग्यशाली दिन और खुशी का पल है। हमें बहुत खुशी है कि आंध्र के एक खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चुना गया। आंध्र क्रिकेट संघ इस उपलब्धि के लिए नीतिश रेड्डी को सम्मान के तौर पर 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि देगा।’’

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मेलबर्न में युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी को उनके शतक के लिए बधाई दी। नीतीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने दो शानदार पारियां खेल कर अपनी काबिलियत का शानदार नमूना पेश किया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अब भारत के ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौरे की खोज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:शतक लगाने के बाद नीतीश ने किए दो पोस्ट, जानिए मोहम्मद सिराज का क्यों किया जिक्र

रेड्डी के नाबाद 105 रन की मदद से भारत ने बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त किये जाने तक नौ विकेट पर 358 रन बना लिये हैं। आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 474 रन से भारत अभी भी 116 रन पीछे है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें