Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If India does not reach the WTC final Rohit Sharma may announce his retirement from Test cricket Ajit Agarkar

अगर ऐसा हुआ तो…रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान? अजीत अगरकर बात करने पहुंचे मेलबर्न

  • भारतीय कप्तान के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके संन्यास की बातें चल रही है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के खत्म होते-होते क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 05:47 AM
share Share
Follow Us on
अगर ऐसा हुआ तो…रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान? अजीत अगरकर बात करने पहुंचे मेलबर्न

टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के फ्यूचर पर सवाल उठने लगे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी अभी तक कुछ नहीं कर पाए हैं। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित 3 रन बनाकर आउट हुए। इस सीरीज में अभी तक 4 पारियों में भारतीय कप्तान के बल्ले से मात्र 22 ही रन निकले हैं। उनसे ज्यादा रन तो आकाशदीप ने बना दिए हैं, वहीं रोहित के रनों से ज्यादा जसप्रीत बुमराह के विकेट हैं। भारतीय कप्तान के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके संन्यास की बातें चल रही है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के खत्म होते-होते क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अभी मेलबर्न में हैं और संभव है कि वे रोहित के भविष्य को लेकर बातचीत करें। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने में नाकामयाब रहती है तो रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

रोहित ने मेलबर्न में किया पारी का आगाज

दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित शर्मा ने सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में मिस किया था। इसके बाद एडिलेड में उनकी जब वापसी हुई तो वह मिडिल ऑर्डर में उतरे। केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूत की थी। इसके बाद गाबा में भी राहुल को ही पारी का आगाज करने का मौका मिला, जहां रोहित शर्मा फिर फेल हुए।

मेलबर्न में आखिरकार रोहित शर्मा अपने नियमित स्थान पर उतरे, मगर यहां भी उनका बल्ला नहीं चला। वह 3 के निजी स्कोर पर आउट हुए वहीं केएल राहुल नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे। मेलबर्न के बाद सिडनी में भी अब रोहित के ओपनिंग करने की उम्मीद है, मगर यह लगता है कि अगर रोहित वहां भी नहीं चले और भारत WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाता है तो हिटमैन इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें