Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens U19 T20 World Cup 2025 England has locked in the last semi final spot India Australia and South Africa too in

ICC Women's U19 T20 World Cup 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया समेत इन 4 टीमों ने बनाई जगह, पाकिस्तान बाहर

  • ICC Women's U19 T20 World Cup 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया समेत 4 टीमों ने जगह बना ली है। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड की टीम को भी टॉप 4 में जगह नहीं मिल पाई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
ICC Women's U19 T20 World Cup 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया समेत इन 4 टीमों ने बनाई जगह, पाकिस्तान बाहर

ICC Women's U19 T20 World Cup 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को टॉप 4 में जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया था, जबकि सोमवार 27 जनवरी को इंग्लैंड की टीम ने टॉप 4 के लिए क्वॉलिफाई किया। न्यूजीलैंड को अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड ने हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि किस टीम को किससे भिड़ना है।

वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के अभी सुपर 6 के मैच खेले जा रहे हैं। इससे पहले ही चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, क्योंकि लीग फेज के मैचों के परिणाम भी इसमें मायने रखते हैं। इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने 90 रनों का लक्ष्य था। वहीं, 89 रन न्यूजीलैंड को अपना स्पॉट सेमीफाइनल के लिए सुरक्षित करने के लिए डिफेंड करने थे, जो उनसे नहीं हो पाया। बारिश ने भी इस मैच में खलल डाला, जिससे न्यूजीलैंड की टीम को नुकसान झेलना पड़ा। ये मैच काफी रोमांचक था।

ये भी पढ़ें:कांबली को तलाक देने वाली थीं एंड्रिया, लेकिन इस बात से पिघल गया दिल

इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में शामिल हो गया है, जो सुपर सिक्स चरण के समापन के बाद शुक्रवार को शुरू होगा। अभी इन सभी इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का एक-एक मुकाबला सुपर सिक्स का बाकी है। इसके बाद तय होगा कि सेमीफाइनल 1 में कौन सी दो टीमें भिड़ेंगी और कौन सी दो टीमें दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। इसकी तस्वीर आज साफ होने की उम्मीद की जा रही है। 31 जनवरी को दोनों सेमीफाइनल मैच अलग-अलग समय पर खेले जाने हैं। 2 फरवरी को फाइनल मुकाबले का आयोजन होगा और उससे पता चलेगा कि कौन सी टीम इस विश्व कप की विजेता होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें