Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20I Rankings Abhishek Sharma jumps No 40 to Number 2 Varun Chakravarthy Rise To second spot After IND vs ENG Series

ICC टी20 रैंकिंग में भारी उठापटक, नंबर 40 से नंबर-2 बने अभिषेक; बादशाहत छीनने की दहलीज पर वरुण

  • Latest ICC T20I Rankings: अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती आईसीसी टी20 प्लेयर्स की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दोनों ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
ICC टी20 रैंकिंग में भारी उठापटक, नंबर 40 से नंबर-2 बने अभिषेक; बादशाहत छीनने की दहलीज पर वरुण

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर अभिषेक शर्मा को लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में तगड़ा फायदा मिला है। वह नंबर-40 से सीधे नंबर-2 रन बन गए हैं। उन्होंने बल्लेबाजों की सूची में 38 स्थान की छलांग लगाई है। अभिषेक के खाते में फिलहाल 829 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच मैचों में 55.80 की औसत से सर्वाधिक 279 रन बनाए हैं। उन्होंने पाचवें टी20 में 54 गेंदों में 135 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 13 छक्के हैं।

ये भी पढ़ें:मैं जो कुछ भी हूं, युवी की वजह से…अभिषेक ने 'गुरु' के इस मंत्र से किया बेड़ा पार

अभिषेक से आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड हैं। हेड 855 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। अभिषेक उनसे सिर्फ 26 रेटिंग अंक पीछे हैं। टॉप-10 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं। तिलक वर्मा (803) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (738) क्रमश: तीसरे और पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं। दोनों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। तिलक एक मैच को छोड़कर किसी में कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके। सूर्या पूरी सीरीज में प्लॉप रहे। इंग्लैंड के फिल साल्ट (798) चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी टी20 में अर्धशतक जमाया था। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (729) छठे और पाकिस्तान के बाबर आजम (712) सातवें स्थान पर हैं। हार्दिक पांड्या (पांच पायदान ऊपर 51वेंपर) और शिवम दुबे (38 पायदान ऊपर 58वें पर) को लाभ हुआ।

ये भी पढ़ें:13 छक्के और 135 रन, अभिषेक शर्मा ने अंग्रेजों की उधेड़ी बखिया; बनाए 6 रिकॉर्ड

वहीं, टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के 'मिस्टी स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती बादशाहत छीनने की दहलीज पर पहुंच गए हैं। वह तीन स्थान के फायदे के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। उनके 705 रेटिंग अंक हैं। चक्रवर्ती ने इंग्लैंड टी20 सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद के खाते में भी 705 अंक हैं। उनसे नंबर वन की गद्दी छिन गई। उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में कुल 5 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन (707) से टॉप पर काबिज हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पांच विकेट लेने के बाद स्पिनर रवि बिश्नोई सूची में चार पायदान ऊपर छठे पर चढ़ गए हैं। पेसर अर्शदीप सिंह (652) नौवें पायदान पर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें