Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I thought I played well in WTC Final 2023 Ajinkya Rahane on getting dropped from test team

टेस्ट टीम से बाहर होने के दो साल बाद निकला रहाणे का दर्द, WTC फाइनल में मैंने अच्छी बैटिंग की थी

टीम इंडिया के सीनियर टेस्ट बैटर अजिंक्य रहाणे करीब दो साल से टेस्ट स्क्वॉड से आउट हैं। रहाणे ने कहा कि अभी उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा है, लेकिन टीम में लेना या नहीं लेना सिलेक्टर्स का काम है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
टेस्ट टीम से बाहर होने के दो साल बाद निकला रहाणे का दर्द, WTC फाइनल में मैंने अच्छी बैटिंग की थी

टीम इंडिया के सीनियर टेस्ट बैटर अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई की ओर से दूसरी पारी में शतक लगाया। रहाणे करीब दो साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज में खेला था। रहाणे के इसके बाद से डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन लगता है टेस्ट स्क्वॉड में उनकी वापसी अब काफी मुश्किल हो चुकी है। करीब दो साल बाद रहाणे का दर्द निकला है, उन्होंने टेस्ट स्क्वॉड से बाहर किए जाने को लेकर खुलकर बात की है। क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाने के बाद रहाणे ने कहा कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा है। 36 साल के रहाणे से जब टीम इंडिया में वापसी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधा कहा कि सिलेक्टर्स का काम सिलेक्टर्स पर छोड़ देना ही बेहतर है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में रहाणे ने कहा, ‘सिलेक्शन से जुड़े मामले सिलेक्टर्स पर छोड़ दें। मैं अभी बिल्कुल भी फ्यूचर के बारे में नहीं सोच रहा हूं। लेकिन हां मुझे पता है कि मैं अच्छी बैटिंग कर रहा हूं। मैंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया। यह रणजी ट्रॉफी सीजन भी अच्छा जा रहा है। मैंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में भी अच्छी बैटिंग की थी। उसके बाद मैं टीम से ड्रॉप कर दिया गया। टीम में सिलेक्ट होना या सिलेक्ट नहीं होना अलग बात है, यह काम सिलेक्टर्स का है, लेकिन हां मुझे लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मैंने अच्छी बैटिंग की थी।’

भारत लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल मैच खेल चुका है, 2021 में न्यूजीलैंड ने उसे खिताबी मुकाबले में हराया था और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया था। 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल में रहाणे ने पहली पारी में 89 रन जबकि दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे। पहली पारी में रहाणे भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे, जबकि दूसरी पारी में दूसरे बेस्ट स्कोरर रहे। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर रहाणे फ्लॉप हुए और टीम से बाहर कर दिए गए।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें