Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I am not allrounder not tailender Iftikhar Ahmed video going viral

ओ भाई! मैं मिडिल ऑर्डर का… खुद को टेलेंडर बता कहीं इफ्तिखार अहमद ने बाबर आजम पर तो नहीं किया वार?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने कड़वा सच सामने रखा है और खुद को ऑलराउंडर नहीं टेलेंडर बताया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 01:51 PM
share Share
Follow Us on
ओ भाई! मैं मिडिल ऑर्डर का… खुद को टेलेंडर बता कहीं इफ्तिखार अहमद ने बाबर आजम पर तो नहीं किया वार?

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो दर्द इफ्तिखार का बाहर आ रहा है, उसमें कहीं पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर के कप्तान बाबर आजम के लिए टॉन्ट तो नहीं छुपा है। दरअसल इफ्तिखार अहमद को बैटिंग ऑलराउंडर कहा जाता है और उन्हें मिडिल ऑर्डर बैटर की तरह पेश किया जाता है, लेकिन इफ्तिखार खुद को टेलेंडर मानते हैं। उन्होंने कहा कि जिस नंबर पर वह बैटिंग करने आते हैं, उस नंबर पर टेलेंडर्स बैटिंग करने आते हैं।

इफ्तिखार अहमद ने कहा, ‘ओ भाई! मैं मिडिल ऑर्डर का प्लेयर नहीं हूं, मैं लॉ (लो) ऑर्डर का प्लेयर हूं। मैं ऑलराउंडर नहीं हूं मैं टेलेंडर हूं। क्योंकि जब आप देखते हो, तो मैं सातवें और आठवें नंबर पर बैटिंग करने आता हूं। दुनिया में आप देखते हैं कि ऑलराउंडर या मिडिल ऑर्डर का बैट्समैन होता है वो बैटिंग करने पांचवें, छठे या चौथे नंबर पर आता हैं। मैं सातवें या आठवें नंबर पर खेलता हूं तो मुझे लगता है कि मैं खुद को टेलेंडर समझता हूं।’

इफ्तिखार अहमद पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर फॉर्मेट टीम का हिस्सा हैं, जिसकी कप्तानी बाबर आजम के पास है। कुछ लोगों का मानना है कि इफ्तिखार का यह दर्द बाबर की वजह से है। ऐसा लग रहा है कि इफ्तिखार को पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट और बाबर आजम दोनों से ही शिकायत है। 34 साल के इफ्खिार अहमद पाकिस्तान की ओर से चार टेस्ट, 28 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इफ्तिखार ने 61 टेस्ट, 614 वनडे और 998 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं, वहीं तीनों फॉर्मेट में क्रम से 1, 16, 8 विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप फैसलाबाद में शुरू होने जा रहा है। उससे पहले ही इफ्तिखार ने रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए यह सबकुछ कहा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें