Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik Pandya to play syed Mushtaq Ali Trophy under Krunal Pandya for Baroda Cricket Team

क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे हार्दिक पांड्या, टीम में मिली जगह

  • हार्दिक पांड्या अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। टीम में उनको जगह मिल गई है। साल 2016 के बाद वे पहली बार बड़ौदा के लिए इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 05:40 AM
share Share
Follow Us on
क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे हार्दिक पांड्या, टीम में मिली जगह

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी घरेलू क्रिकेट खेलनी होगी। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को अपने भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलना होगा। ये भारत का डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट है। दोनों भाई साथ में बड़ौदा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बड़ौदा की टीम पिछले सीजन टूर्नामेंट की उपविजेता थी, लेकिन अब दोनों भाई चाहेंगे कि टीम चैंपियन बने। हार्दिक पांड्या हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में खेले थे।

हार्दिक पांड्या ही नहीं, बल्कि कई और भारतीय खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं, जिनमें टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कुछ ज्यादा ही सितारों से सजी नजर आएगी। आखिरी बार हार्दिक पांड्या ने ये टूर्नामेंट साल 2016 में खेला था। इसके बाद से उन्होंने ज्यादा घरेलू क्रिकेट नहीं खेली, क्योंकि वे ज्यादातर समय नेशनल ड्यूटी पर रहे। वहीं, क्रुणाल पांड्या घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए टॉप परफॉर्मर रहे हैं और उनकी कप्तानी भी अच्छी रही है।

ये भी पढ़ें:रोहित-विराट को AUS टीम में चाहते हैं ये कंगारू प्लेयर, कमिंस ने तोड़ा दिल

बड़ौदा के लिए पहले फेज के रणजी ट्रॉफी मैचों में भी क्रुणाल पांड्या ही कप्तान थे। टीम ने पांच में से चार मैच जीते, जिसमें मुंबई के खिलाफ मिली जीत भी शामिल है। क्रुणाल पांड्या के लिए ये सीजन बल्ले से खास रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 पारियों में 367 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। पिछले सीजन क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम के टॉप स्कोरर थे। हालांकि, फाइनल में पंजाब के हाथों बड़ौदा को हार मिली थी। अब ये टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू होगी और बड़ौदा को गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, सौराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। ये ग्रुप बहुत दिलचस्प है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें