Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former RCB Captain Faf Du Plessis congratulates Rajat Patidar on being named his successor at RCB with a special request

RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार से फाफ डुप्लेसिस ने की ये स्पेशल रिक्वेस्ट, बोले- आपको बस…

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार को पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा है कि टीम आपका सपोर्ट करेगी। फाफ ने ये भी कहा है कि तुम बस छक्के मारते रहना।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार से फाफ डुप्लेसिस ने की ये स्पेशल रिक्वेस्ट, बोले- आपको बस…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के कप्तान पिछले तीन सीजन फाफ डुप्लेसिस थे, लेकिन इस बार टीम की कप्तानी रजत पाटीदार करने वाले हैं। आरसीबी ने अपने पूर्व कप्तान को ना तो रिटेन किया और ना ही ऑक्शन में खरीदा। ऐसे में उनके पास रजत पाटीदार के रूप में एक अच्छा विकल्प था। इसी पर उन्होंने भरोसा जताया। अब नए कप्तान बनने पर फाफ डुप्लेसिस ने रजत पाटीदार को बधाई दी और एक खास रिक्वेस्ट भी उनसे की। डुप्लेसिस ने कहा कि आप छक्के मारते रहना।

फाफ डुप्लेसिस ने आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, "मुझे आपको आरसीबी का नया कप्तान बनने और आधिकारिक तौर पर आपको कमान सौंपने पर बधाई देते हुए बहुत खुशी हो रही है। किसी भी आईपीएल टीम की कप्तानी करना बहुत सम्मान की बात है, लेकिन आरसीबी की कप्तानी करना वाकई खास है, क्योंकि इसका वाकई बहुत बड़ा फैन बेस है और आप देखेंगे कि ओनर आपका हर तरह से समर्थन करने के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही, कोचिंग स्टाफ अपने अनुभव के साथ आपका मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद है, ताकि आप अपने पैरों पर खड़े हो सकें और अच्छा समय बिता सकें।"

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड को झटका, तेज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

डुप्लेसिस ने आगे उनसे एक रिक्वेस्ट करते हुए कहा, "और अंत में, मुझे लगता है कि आपके पास एक बेहतरीन नेतृत्व समूह है, जो हर तरह से आपका समर्थन करने के लिए आपके साथ रहेगा, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप उन पर निर्भर रहें, क्योंकि मुश्किल समय में वे आपकी मदद करेंगे, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात, गेंद को छक्के के लिए मारते रहना। मुझे लगता है कि यही आपकी सबसे बड़ी ताकत है। आपके कप्तानी के भविष्य के लिए शुभकामनाएं। मुझे लगता है कि आप बहुत अच्छा काम करेंगे।" रजत पाटीदार को विराट कोहली का समर्थन भी मिला है। विराट ने कहा है कि वह हर तरह से रजत पाटीदार के साथ हैं और पूरी टीम का सपोर्ट उनको मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें