आकाश चोपड़ा ने IPL के लिए सुझाया नया नियम, बड़े अंतर से जीतने वाली टीमों को मिलेगा बंपर फायदा
- आकाश चोपड़ा ने सोमवार को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए एक नया नियम सुझाया है। चोपड़ा के मुताबिक बेहतर प्रदर्शन और जीत का अंतर निश्चित सीमा से ज्यादा हो तो टीम को बोनस अंक दिया जाना चाहिए।
बीसीसीआई ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा की, जिसमें 22 मार्च से 13 आयोजन स्थलों पर मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल के आगामी सत्र में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 डबल हेडर होंगे। ये मुकाबले 65 दिन में 13 शहरों में खेले जाएंगे और फाइनल 25 मई को होगा। पिछले साल मेगा नीलामी के दौरान बीसीसीआई ने कई नए नियम लागू किए हैं और अब शेड्यूल के आने के बाद आकाश चोपड़ा ने एक सुझाव दिया है, जिसमें उन्होंने बोनस पॉइंट सिस्टम लाने के लिए कहा है।
आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर फैंस उत्साहित हैं। आईपीएल के 2025 सत्र की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबले के साथ होगी। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जो टीम अच्छा खेलती है और जीत का अंतर निश्चित सीमा से ज्यादा हो तो उसको बोनस अंक दिया जाना चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, ''मेरे पास आईपीएल के इस सीजन के लिए एक सुझाव है। अगर जीत का अंतर एक निश्चित सीमा से अधिक हो तो बोनस अंक रहे। नेट रन रेट यह जानने का एक बना बनाया तरीका है कि किसने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसका लाभ काफी देर बाद पता चलता है। बोनस अंक एक ऐसा प्रोत्साहन है जो तुरंत दिखेगा, सच कहूं तो प्रभावी भी। क्या बोलती पब्लिक??”
इस समय नियम ये है कि अगर कोई टीम जीतती है तो उसे दो अंक मिलते हैं और नतीजा नहीं निकलने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलते हैं। लीग चरण के बाद हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ का आयोजन किया जाएगा। हैदराबाद 20 मई और 21 मई को क्रमशः पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा जबकि 23 मई को दूसरा क्वालीफायर कोलकाता में होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स को एक समूह में रखा गया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स दूसरे समूह में हैं।