Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former Indian cricketer Rahul Dravid Car Collides With Goods Auto in Bengaluru video goes viral

बीच सड़क पर पिकअप ड्राइवर पर भड़के राहुल द्रविड़, पूर्व कोच का दिखा एंग्री लुक

  • भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की कार का गुरुवार को बेंगलुरु में पिकअप गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह पिकअप ड्राइवर से बहस करते हुए दिख रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
बीच सड़क पर पिकअप ड्राइवर पर भड़के राहुल द्रविड़, पूर्व कोच का दिखा एंग्री लुक

पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कार का मंगलवार को एक पिकअप ऑटो से टक्कर हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राहुल द्रविड़ गुस्स में नजर आ रहे हैं और पिकअप ड्राइवर से बहस करते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। पूर्व कोच का ये रूप कम ही लोगों ने देखा है। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर की कार पार्किंग में खड़ी थी और लोडिंग ऑटो ने उसमें टक्कर मार दी।

भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का पिकअप ड्राइवर के साथ बहस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। टीवी9 कन्नड़ की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बेंगलुरु के व्यस्त कनिंघम रोड इलाके में हुई। रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो ने खड़ी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। दोनों गाड़ियों के भिड़ने के कारण द्रविड़ की कार आगे चल रही कार से जा टकराई।

ये भी पढ़ें:विराट, रोहित रोबोट नहीं हैं...इंग्लैंड के दिग्गज पीटरसन ने ऐसा क्यों कहा, जानिए

वायरल वीडियो में द्रविड़ पिकअप ड्राइवर से थोड़ा गुस्से में बात करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान ड्राइवर भी उनसे बहस कर रहा है। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान की आवाज साफ नहीं है और ये पता नहीं चल पाया कि वह ड्राइवर से क्या बात कर रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "अन्य छोटी दुर्घटनाओं की तरह, इसे भी मौके पर ही सुलझा लिया गया होगा। हमें कोई शिकायत नहीं मिली है।" इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे शहर के कनिंघम रोड पर हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें