Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Bangladeshi cricket captain Tamim Iqbal back home after suffer heart attack during a local match

हार्ट अटैक से उबरे तमीम इकबाल, अस्तपताल से हुए डिस्चार्ज; जानिए फिर क्रिकेट खेलेंगे या नहीं

  • बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इकबाल को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
हार्ट अटैक से उबरे तमीम इकबाल, अस्तपताल से हुए डिस्चार्ज; जानिए फिर क्रिकेट खेलेंगे या नहीं

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल एक लोकल मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद शुक्रवार को घर लौट आए हैं। बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर को ढाका में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा। शुक्रवार को डाक्टर ने उनकी सेहत में सुधार देखते हुए घर जाने की अनुमति दी। वहीं डाक्टर्स को उम्मीद है कि तमीम जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए 50 ओवर के मैच के दौरान पहली पारी में 36 वर्षीय इकबाल को सीने में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहम्मडन की कप्तानी कर रहे तमीम ने एक ओवर तक क्षेत्ररक्षण किया, जिसके बाद सीने में दर्द के कारण उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टर शहाबुद्दीन तालुकदार ने संवाददाताओं से कहा, "उनकी हेल्थ को देखते हुए हमने आज उन्हें छुट्टी देने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा कि तमीम को रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम जारी रखना होगा और अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।”

ये भी पढ़ें:विराट फिर हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, CSK के खिलाफ टूटेगा धवन का बड़ा रिकॉर्ड

तमीम इकबाल ने इसी साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट और 243 एकदिवसीय मैच में क्रमशः 5,134 रन और 8,357 रन बनाए। उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया जिनमें उन्होंने 1,758 रन बनाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें