Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़england will win by 3 2 5 matches t20 international series michaed vaughan predicted ind vs eng series result

माइकल वॉन ने कर दी भविष्यवाणी, पांच मैचों की टी20 सीरीज का ऐसा होगा रिजल्ट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज इंग्लैंड 3-2 से अपने नाम कर लेगी। वॉन ने सोशल मीडिया अपना प्रिडिक्शन बताया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
माइकल वॉन ने कर दी भविष्यवाणी, पांच मैचों की टी20 सीरीज का ऐसा होगा रिजल्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज आज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया ने 2019 के बाद से अभी तक कोई भी होम टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। 2019 से लेकर अभी तक भारत ने होम ग्राउंड पर कुल 16 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं, जिसमें से 14 में उसने जीत दर्ज की है, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ पर छूटी हैं, ऐसे में इंग्लैंड के लिए यह चुनौती कहीं से भी आसान नहीं होने वाली है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड यह सीरीज 3-2 से अपने नाम करेगा।

सोशल मीडिया X पर एक यूजर ने माइकल वॉन को टैग करते हुए लिखा, ‘माइकल वॉन सर, गुड मॉर्निंग, भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए आपका प्रिडिक्शन क्या है?’ इस पर वॉन ने जवाब में लिखा, ‘इंग्लैंड 3-2 से सीरीज जीतेगा।’

फिर क्या था, वॉन के इस प्रिडिक्शन के बाद इंडियन क्रिकेट फैन ने उनको ट्रोल करना भी शुरू कर दिया, एक यूजर ने प्रिडिक्ट किया कि भारत सीरीज 5-0 से अपने नाम करेगा, वहीं एक यूजर ने लिखा कि मैं वापस आऊंगा सीरीज के 3-4 मैचों के बाद, सिर्फ आपको यह दिखाने के लिए आपका प्रिडिक्शन पूरी तरह से गलत साबित हुआ।

इंग्लैंड ने सीरीज के ओपनिंग मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया, वहीं टीम इंडिया मैच से पहले अपने प्लेइंग XI का ऐलान करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों के ओवरऑल हेड टू हेड को देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 13 में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड ने कुल 11 मुकाबले जीते हैं। टी20 इंटरनेशनल में इस तरह से भारत का पलड़ा इंग्लैंड के खिलाफ काफी भारी नजर आ रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें