ENG vs AUS: स्टीव स्मिथ के साथ ये क्या हो गया? बाउंड्री मिलते-मिलते गंवा बैठे विकेट- VIDEO
- स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली। स्मिथ का ब्रायडन कार्से ने हैरतअंगेज कैच लपका। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट होने के बाद सन्न रह गया।
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 82 गेंदों में 5 चौकों के जरिए 60 रन बनाए। स्मिथ ने जब गियर बदलने का प्रयास किया तो ब्रायडन कार्से ने हैरतअंगेज कैच लपका लिया। वह आउट होने के बाद सन्न रह गए। दरअसल, स्मिथ न सिर्फ कुछ ही फासले से बाउंड्री से चूके बल्कि अपना विकेट तक गंवा बैठे। उन्हें चंद पलों के लिए यकीन नहीं हुआ कि यह कैसे हो गया? उनके चेहरे पर इसका अफसोस साफ नजर आया। स्मिथ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्मिथ को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ ने बेहतरीन पुल किया। लगा कि गेंद बाउंड्री के पार आसानी से चली जाएगी। हालांकि, कार्से ने नामुमिकन को मुमकिन कर दिखाया। वह डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग से अपने बाएं और दौड़े और गेंद को पकड़ लिया। उन्होंने घुटने पर स्लाइड करके दोनों हाथों से कैच लपका। कार्से द्वारा कमाल का कैच लेते ही स्मिथ हैरानी में एक जगह खड़ा रहे। तीसरे नंबर पर उतरे स्मिथ इंग्लैंड का पांचवां शिकार बने।
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैथ्यू शॉर्ट (14) चौथे ओवर में आउट हो गए। कप्तान मिचेल मार्श (24) भी कुछ खास धमाल नहीं मचा सके। ऐसे में स्मिथ ने कैमरन ग्रीन (42) के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी की। ग्रीन ने 27वें ओवर में विकेट खोया। मार्नस लाबुशेन का खाता नहीं खुला। ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रन का योगदान दिया। एलेक्स कैरी ने 77 और आरोन हार्डी ने 44 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 304/7 का स्कोर बनाया।