Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Delhi vs Railways Dream come true Himanshu Sangwan react after dismiss virat kohli in Ranji Trophy

सपना सच होने जैसा...विराट कोहली का विकेट लेने वाले हिमांशु सांगवान का रिएक्शन आया सामने

  • हिमांशु सांगवान ने कहा कि पूरे भारत में लोग विराट से प्रेरणा लेते हैं और उनका विकेट लेना उनके लिए सपना सच होने जैसा था। विराट कोहली ने 15 गेंद में 6 रन बनाए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
सपना सच होने जैसा...विराट कोहली का विकेट लेने वाले हिमांशु सांगवान का रिएक्शन आया सामने

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शुक्रवार को रेलवे के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ कुछ मिनट ही क्रीज पर टिक सके। कोहली की रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी पर खेली गई पारी केवल 15 गेंद तक चली। कोहली को खेलते हुए देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में लगभग 5000 दर्शक पहुंचे हुए थे लेकिन रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने दिल्ली की पहली पारी के 28वें ओवर में जैसे ही इस स्टार बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उखाड़ा, अधिकतर दर्शक स्टेडियम छोड़कर चले गए।

हिमांशु ने कहा कि घरेलू खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलने वाले विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीख पाते हैं। सांगवान ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह मेरे लिए वाकई बहुत खास पल था। विराट ने इस देश और पूरी दुनिया में अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है। उनका विकेट लेना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था।"

उन्होंने आगे कहा, "विराट भैया के साथ रणजी ट्रॉफी को बहुत महत्व मिल रहा है। यह बहुत अच्छा लगता है। हमें उनसे (रणजी में खेलने वाले राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों से) बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना बहुत बड़ी बात है।"

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, रिजवान को मिली कमान

कोहली ने एक रन बनाकर अपना खाता खोला और इसके बाद विशेषकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सांगवान को निशाना बनाया। उन्होंने सांगवान पर स्ट्रेट ड्राइव से चौका लगाया। यह दूसरे दिन के खेल का पहला सत्र था और गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिल रही थी। कोहली ने ऐसे में सांगवान की गुड लेंथ पर की गई अगली गेंद को ड्राइव करना चाहा लेकिन वह चूक गए और गेंद ने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली की सलाह मानने से आकाशदीप का हुआ था बुरा हाल, अश्विन ने खोल दी पोल

भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली को शुक्रवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 100 टेस्ट खेलने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने यह उपलब्धि मार्च 2022 में हासिल की थी। कोहली ने उस ऐतिहासिक मैच के बाद से 23 और टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन यह देखते हुए कि वह नवंबर 2012 के बाद से अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं, डीडीसीए ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया। इशांत शर्मा और वीरेंद्र सहवाग दिल्ली के अन्य दो क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें