Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs RCB Will Virat Kohli celebrate Ye Mera Ground Hai like KL Rahul in Delhi IPL 2025

ये मेरा ग्राउंड है...राहुल ने फूंकी थी DC vs RCB राइवलरी में जान, अब फैंस को कोहली के सेलीब्रेशन का इंतजार

राहुल के इस सेलिब्रेशन ने आरसीबी और विराट कोहली के फैंस का खूब मन दुखा था, इस वजह से अब फैंस को उम्मीद है कि जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी दिल्ली में मैच खेलने उतरेंगी तो विराट कोहली भी ऐसा कुछ सेलिब्रेशन करेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
ये मेरा ग्राउंड है...राहुल ने फूंकी थी DC vs RCB राइवलरी में जान, अब फैंस को कोहली के सेलीब्रेशन का इंतजार

ये मेरा ग्राउंड है…केएल राहुल ने ये सेलिब्रेशन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्हीं के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में किया था। राहुल के इस सेलिब्रेशन ने आरसीबी और विराट कोहली के फैंस का खूब मन दुखा था, इस वजह से अब फैंस को उम्मीद है कि जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी दिल्ली में मैच खेलने उतरेंगी तो विराट कोहली भी ऐसा कुछ सेलिब्रेशन करेंगे। बता दें, केएल राहुल कर्नाटक के हैं और चिन्नास्वामी उनका होमग्राउंड है। वहीं विराट कोहली दिल्ली के हैं और अरुण जेटली उनका होम ग्राउंड है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 की ऑरेंज कैप भले ही सुदर्शन के पास, मगर इस मामले में नंबर-1 हैं कोहली

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह जंग रविवार, 27 अप्रैल को होने वाली है। सुपर संडे को यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा।

आईपीएल में चीजें तेजी से बदल सकती हैं लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली और आरसीबी दोनों के प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। फ़िरोज़ शाह कोटला में दो अंक इस संदर्भ में विजेता टीम को महत्वपूर्ण रूप से मदद करेंगे।

नौ मैचों में पांच अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली का यह क्रिकेट में घरेलू मैदान रहा है और विरोधी टीम में होने के बावजूद उन्हें यहां दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलने की संभावना है। कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इस मैच में वह आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे।

कोहली ने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करके अच्छा प्रदर्शन किया है। एक अन्य बल्लेबाज जिसने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की है वह राहुल हैं, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:300 रन बन सकते हैं या नहीं? रिंकू ने दिया ऐसा जवाब, रसेल-धोनी का भी किया जिक्र

राहुल अभी भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन आईपीएल में विकेट के आगे और विकेट के पीछे अच्छे प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय चयन समिति निश्चित तौर पर उनके नाम पर विचार करेगी।

ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज हेज़लवुड और स्टार्क पहले ही दिखा चुके हैं कि वे अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के लिए कितना महत्व रखते हैं। हेज़लवुड टूर्नामेंट में 16 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 19वें ओवर में शानदार प्रदर्शन करके आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

उनके हमवतन स्टार्क भी प्रभाव छोड़ने में पीछे नहीं रहे हैं। संयोग से उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसे देखते हुए कम से कम यह तो कहा ही जा सकता है कि उनका द्वंद्व रोमांचक होगा।

अगर स्पिन विभाग की बात करें तो दिल्ली के कुलदीप यादव ने पूरे आईपीएल में बीच के ओवरों में अपनी गुगली से बल्लेबाजों को परेशान किया है और विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। आठ मैचों में 12 विकेट लेने के अलावा, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने 6.50 रन प्रति ओवर की किफायती दर से रन दिए हैं। आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होगा।

दिल्ली के रहने वाले सुयश शर्मा ने भी आरसीबी की तरफ से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वह स्थानीय परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित हैं जिसका फायदा वह दिल्ली के बल्लेबाजों के खिलाफ उठाना चाहेंगे।

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। भले ही उन्होंने चोट के कारण प्रतियोगिता में बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने अपने ओवरों का पूरा कोटा पूरा किया जो टीम के लिए एक और सकारात्मक संकेत है।

क्रुणाल पंंड्या आरसीबी के लिए इसी तरह की भूमिका निभाएंगे। नौ मैचों में 12 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर ने अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

जेक-फ्रेजर मैकगर्क को बाहर करने के बाद से दिल्ली केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है तथा पूरी संभावना है कि अभिषेक पोरेल और करुण नायर ही पारी की शुरुआत करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें