एमएस धोनी आज खेलेंगे 400वां मैच, कोहली-रोहित और कार्तिक के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे तीसरे बैटर
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी शुक्रवार को 400 टी20 मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली ये कारनामा कर चुके हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि जो भी टीम ये मैच हारेगी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे। इस मैच में उतरते ही एमएस धोनी एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। वह 400 टी20 मैच खेलने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं। उन्होंने 456 मैच खेले हैं। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कुल 412 टी20 मैच खेले हैं और इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 408 मैच खेले हैं। धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाया है।
आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी की पूर्णकालिक कप्तान के रूप में वापसी हुई है और घुटने की परेशानी के बावजूद कप्तान के रूप में उनके फैसले काफी मायने रखते हैं। डेथ ओवरों की उनकी बल्लेबाजी तथा मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर लिए जाने वाले फैसले टीम को वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
चेन्नई की टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार उसे यहां मुंह की खानी पड़ रही है। उसकी टीम अभी तक यहां के विकेट का सही अनुमान लगाने में नाकाम रही है।